-
☰
हरियाणा: पंचकूला के उपनिदेशक महेन्द्र सिंह ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया, गुणवत्ता बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
हरियाणा: अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग, पंचकूला के उपनिदेशक महेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला योजना स्कीम के तहत नारनौल क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद् नारनौल, खण्ड नारनौल
विस्तार
हरियाणा: अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग, पंचकूला के उपनिदेशक महेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला योजना स्कीम के तहत नारनौल क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद् नारनौल, खण्ड नारनौल तथा खण्ड सिहमा की ग्राम पंचायतों में प्रगतिशील कार्यों की गुणवत्ता और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित खण्ड के कनिष्ट अभियन्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा योजना अधिकारी श्री शीलक राम मौजूद रहे। उपनिदेशक ने ग्राम पंचायत लहरोदा में सरकारी स्कूल में मुख्य गेट से कक्षाओं तक टाइल बिछवाने के कार्य का निरीक्षण किया, जिसके लिए स्कूल के अध्यापकों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। श्री सिंह ने कार्यकारी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई भी कार्य तय मापदंडों के अनुसार नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि निरीक्षण किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता तथा कार्य की स्थिति फिलहाल संतोषजनक पाई गई है।
उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर साईन-बोर्ड लगाकर उस पर स्कीम का नाम अवश्य अंकित करें तथा सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। उपनिदेशक ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं समय-समय पर व महीने में एक बार जिला विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहेंगे ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: Mom’s Pride Academy का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह भव्य रूप से संपन्न
Cyber News: बाइनेंस ने यी हे को बनाया को-सीईओ, प्लेटफॉर्म यूजर्स 300 मिलियन के करीब
Hazrat Nizzamuddin News: कैब ड्राइवर पर चाकू मला, 1 की मौत, 3 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: 3 करोड़ की पुलियों का भूमिपूजन, विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने वादा किया पूरा
मध्य प्रदेश: कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर 70 नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित