-
☰
Haridwar Dengue cases: तेज़ी से बढ़ रहे डेंगू के केस, और 500 नए मामले आए सामने
तेज़ी से बढ़ रहे डेंगू के केस, - Photo by : Social Media
संक्षेप
हरिद्वार: जिले में डेंगू के केस काफी तीव्रता से बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को एलाइजा जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नए मामले सहित जिले में डेंगू के रोगियों का आंकड़ा 500 पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा 147 मामले हरिद्वार नगर निगम इलाके से आ रहे हैं।
विस्तार
हरिद्वार: जिले में डेंगू के केस काफी तीव्रता से बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को एलाइजा जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नए मामले सहित जिले में डेंगू के रोगियों का आंकड़ा 500 पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा 147 मामले हरिद्वार नगर निगम इलाके से आ रहे हैं। लगातार डेंगू के बढ़ रहे मामलों ने हरिद्वार नगर निगम इलाके में नगर निगम प्रशासन के डेंगू के समापन को लेकर किए जा रहे दावों की सच्चाई को सबके सामने रख दिया है। वार्डों में कीटनाशक छिड़काव के नाम पर मात्र इसकी खानपूर्ति की जा रही है। वहीं एक ओर डेंगू से दो महिलाओं की मृत्यु की भी खबर सामने आ चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार टिबड़ी निवासी 60 वर्षीय महिला कृष्णा तथा हरिपुर कलां निवासी 80 वर्षीय सूरजमुखी की डेंगू से मृत्यु हुई है। यद्यपि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी किसी खबर से इंकार किया जा रहा है। डेंगू का डंक खतरनाक साबित होता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले जिले में डेंगू के रोगियों की संख्या तकरीबन दोगुने हो गए हैं। जिसके बाद भी जिम्मेदार महकमा डेंगू के खात्मे को धरातल पर कार्य करने के बजाए कागजी खानपूर्ति में संलग्न है। डराने वाली बात यह कि जिले में अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा 147 मामले हरिद्वार नगर निगम इलाके में आए हैं। जो नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली की काली सच्चाई के लिए पूर्ण है। हालांकि, नगर निगम प्रशासन की ओर से जन जागरूकता के साथ-साथ लगातार कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव तथा फागिंग का दावा पेश किया जा रहा है। रुके हुए साफ पानी में डेंगू उत्पन्न होता है। ऐसी स्थिति में कूलर, गमले, पुराने टायर, कबाड़ इत्यादि में पानी जमा न रहने दें। थोड़े-थोड़े दिनों पर पानी को बदलते रहे। घर व इसके नज़दीकी स्थानों का खास ख्याल रखें। अगर किसी स्थान पर जल निकासी संभव ना हो तो वहां जला हुआ मोबिल, मिटटी का तेल आदि डाल दें। फ्रिज के वेस्ट वाटर बाक्स की भी नियमित समय पर सफाई करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर की परामर्श लें।
क्या हैं डेंगू के कारण, लक्षण तथा बचाव के उपाय
दिल्ली: राह टू क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन
हरियाणा: रोहतक में हुआ नेत्र जाँच और रक्त दान शिविर का आयोजन
मध्य प्रदेश: अनियंत्रित पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, दर्जनभर मजदूर घायल
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता ने लगवाया विशाल मेडिकल कैंप