-
☰
हरियाणा: एग्रीस्टैक किसान आईडी जल्द पूरी करने के दिए गए निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: एग्रीस्टैक के तहत बन रही किसान आईडी कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी। एक तरफ जहां किसानों को सरकार की योजनाएं सहज तरीके से मिलेंगी।
विस्तार
हरियाणा: एग्रीस्टैक के तहत बन रही किसान आईडी कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी। एक तरफ जहां किसानों को सरकार की योजनाएं सहज तरीके से मिलेंगी। वहीं भविष्य में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कोई दूसरा पंजीकरण नहीं कर पाएगा। यह एक बहुत ही बेहतरीन पारदर्शी सिस्टम बनने जा रहा है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी किसानों की आईडी बनाने का कार्य जल्द से जल्द संपन्न हो। यह निर्देश उपायुक्त नारनौल कैप्टन मनोज कुमार ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक लगभग 1.20 लाख में से 61 हजार से अधिक किसानों की आईडी बन चुकी है। यह आधार की तरह एक यूनिक आईडी है। उन्होंने कहा कि आगामी किसान सम्मान निधि का पैसा भी इस यूनिक आईडी के तहत किसानों के खाते में आएगा। ऐसे में कोई भी किसान इससे वंचित नहीं रहना चाहिए ताकि सभी किसानों के खाते में आगामी किस्त समय पर आ सके। उपायुक्त ने कहा कि यह डिजिटल डेटाबेस किसानों के लिए भविष्य में किसी वरदान से कम नहीं होगा। उपायुक्त ने बताया कि इस आईडी के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, फसल बीमा, ऋण और मुआवजे का लाभ सीधे उनके खातों में बिना किसी देरी के प्राप्त होगा। सरकार की यह पहल बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर लाभ को सीधा किसान तक पहुंचाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस कार्य को पूरा करने के लिए 300 अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है जो लगातार फील्ड में रहकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम स्तर पर पहले दिन मुनादी करके शेड्यूल जारी करने के निर्देश दिए ताकि बचे हुए किसान भी जल्द से जल्द अपनी आईडी बनवा सकें। इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा डीडीए देवेंद्र सिंह बाजवा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में यातायात जागरूकता रथ को SSP ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में विशेष अभियान अवैध हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न पर सख्त कार्रवाई
राजस्थान: रंगदारी गिरोह के चार आरोपी रिमांड पर, जुलूस निकालकर संदेश दिया
उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने जन्मदिन पर हजारों लोगों में कंबल वितरित किया गया
बिहार: रामराज्य और ग्रामीण रोजगार पर बोले विवेक ठाकुर
उत्तर प्रदेश: करन भूषण का वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर हुआ वायरल