-
☰
ICC World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पहली बार सेमीफइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान!, जाने कैसे यह संभव होगा ?
विश्व कप 2023 में पहली बार सेमीफइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान!, - Photo by : Social Media
संक्षेप
नई दिल्ली: क्या नई नवेली अफगानिस्तान टीम विश्व कप 2023 के सेमीफइनल में पहुंच कर सभी को चौंकाने वाली है ? यह प्रश्न इस वक्त हर क्रिकेट प्रेमियों के मन में उठ रहा है। हस्मतुल्लाह शाहिदी की टीम ने अब तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाया है। अफगानिस्तान टीम के पास इस समय 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स है और इस समय यह टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर विराजमान है।
विस्तार
नई दिल्ली: क्या नई नवेली अफगानिस्तान टीम विश्व कप 2023 के सेमीफइनल में पहुंच कर सभी को चौंकाने वाली है ? यह प्रश्न इस वक्त हर क्रिकेट प्रेमियों के मन में उठ रहा है। हस्मतुल्लाह शाहिदी की टीम ने अब तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाया है। अफगानिस्तान टीम के पास इस समय 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स है और इस समय यह टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर विराजमान है। बता दें कि, अफगानिस्तान टीम आज अपने 8 मैच में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा है। जबकि लास्ट मैच में 10 नवंबर को यह साउथ अफ्रीका से सामना करेगी। अफगानिस्तान के लिए यह दोनों मैच जीतना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं है। अगर सभी को चौंकाते हुए टीम, आज मैच सहित दोनों मैचों को जीत जाती है तो 12 अंकों के साथ शान के साथ अंतिम चार स्थान पर पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि, अपने दोनों मैचों में से एक में भी जीतने की हालत में भी इसके सेमीफइनल पहुंचने के अवसर रहेंगे। लेकिन इसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने आखिरी मैच में न्यूज़ीलैंड को मात दे। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी मैच में पाक टीम को हराने में कामयाब रहे। इस हालात में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों का ही सफर मात्र 8 अंको पर ही थम जायेगा और अफगानिस्तान 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर आ जाएगी। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफइनल में अपनी जगह बना चुकी है। फ़िलहाल माइनस में है अफगानिस्तान का रन रेट अफगानिस्तान अगर अपने दोनों ही मैच हारती है तो उसके केवल 8 अंक रह जायेंगे, ऐसे में इसका सफर थम जायेगा। इसका कारण यह यह है कि 8 आंक प्राप्त कर चुकी न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्ता की टीमों में सिर्फ एक अफगान टीम है, जिसका रनरेट माइनस में हैं। न्यूज़ीलैंड का रन रेट इस वक्त 0398 का, पाकिस्तान का 0.036 का है, वहीं अफगान टीम का -0.330 का।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ