-
☰
Ind vs Pak Semi-final: इंडिया-पाकिस्तान के मध्य हो सकता है सेमीफइनल ? जाने यह रोमांचक समीकरण
इंडिया-पाकिस्तान के मध्य हो सकता है सेमीफइनल ? - Photo by : Social Media
संक्षेप
World Cup 2023: इंडिया और पाकिस्तान के मध्य एक आम मैच भी होता है, तो पूरी दुनिया उसे देखने के लिए बेताब हो जाती है। अब जरा सोचिए कि, यदि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सेमीफइनल मैच हो जाये, तो क्या होगा। बता दें कि, विश्व कप में के बार फिर भारत और पाक का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
विस्तार
World Cup 2023: इंडिया और पाकिस्तान के मध्य एक आम मैच भी होता है, तो पूरी दुनिया उसे देखने के लिए बेताब हो जाती है। अब जरा सोचिए कि, यदि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सेमीफइनल मैच हो जाये, तो क्या होगा। बता दें कि, विश्व कप में के बार फिर भारत और पाक का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इससे पहले जब भारतीय टीम विश्व कप 2011 के फाइनल में पहुंची थी, तब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाक को ही हरा कर फाइनल में पहुंची थी। आइये हम आपको बताते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सेमीफइनल मैच देखने को मिल सकता है। इंडियन टीम ने अभी 8 मैचों में से 8 मैच में जीत प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही भारत 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है, जहां से उसे अब कोई भी दूसरी टीम नहीं हटा सकती है, क्योंकि किसी भी टीम के 16 पॉइंट्स नहीं हो पायेगा। ऐसे में यह निश्चित है कि, भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। वहीं सेमीफइनल में नंबर-1 की टीम का मुकाबला नंबर 4 के टीम से होगा। जबकि नंबर 2 पर रहने वाली टीम का मुकाबला नंबर 4 से होगा। इसका मतलब है कि सेमीफइनल मैच नंबर 4 के टीम से होना तय हो चूका है इंडिया-पाकिस्तान का सेमीफइनल मैच कैसे होगा ? अब सवाल यह उठता है कि नंबर-4 पर कौन सी टीम रह सकती है। फिलहाल, नंबर 4 पर न्यूज़ीलैंड की टीम विराजमान है, जिनके पास आठ अंक है। पाकिस्तान नंबर 5 पर है, जिनके पास भी 8 ही अंक है। लेकिन नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से बहुत कम है, जो उनके लिए चिंता का विषय है वहीं, नंबर 6 पर अफगानिस्तान की टीम उपस्थित है। उनके पास भी 8 अंक है। इसके साथ ही उनके 2 मैच बचे हुए है। यदि अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान सेमीफइनल में नहीं जा पायेगी। वहीं, यदि अफगानिस्तान दो में एक मैच जीत जाती है, या दोनों हार जाये और पाक टीम अपने बचे हुए लास्ट मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो पाकिस्तान सेमीफइनल में जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से पाक टीम नंबर 4 पर ही पहुंचेगी और फिर उनका सेमीफइनल इंडिया के खिलाफ ही होगा।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ