Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुस्कान आयी तीसरे स्थान पर

- Photo by : scoial media

झारखण्ड  Published by: Md Sayeed Hasan Sanzary , Date: 16/10/2024 10:38:51 am Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Md Sayeed Hasan Sanzary ,
  • Date:
  • 16/10/2024 10:38:51 am
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: 18 वीं झारखंड स्टेट जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं के 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की 5000 मी की स्पर्धा में मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर सरहचिया पंचायत का मान बढ़ाया है।

विस्तार

झारखण्ड: 18 वीं झारखंड स्टेट जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं के 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की 5000 मी की स्पर्धा में मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर सरहचिया पंचायत का मान बढ़ाया है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 -15 अक्टूबर को रजरप्पा के डीएवी स्कूल ग्राउंड पर खेला गया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के प्रतिभागी अपने अपने जिले से चुन कर आये थे। ज्ञात हो कि बीते 7- 8 सितम्बर को दुगदा में आयोजित डिसट्रिक्ट लेवल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुस्कान कुमारी ने उम्दा प्रदर्शन करके स्टेट लेवल के लिए क्वालिफ़िए  किया था। हालांकि इस प्रतियोगिता में पंचायत के कुल पांच प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में 7 पदक जीते थे। इन प्रतिभागियों को बीते गांधी जयंती के अवसर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी किया गया था। कि 5000 मी की इस दौड़ में राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान कुमारी तेनुघाट नं 2 निवासी शिव चंद्र साव की पुत्री हैं। उनकी इस सफलता पर उनके कोच मनोज कुमार, उनके माता-पिता तथा अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।