Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया

- Photo by : Ncr Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Riyaz Mohammad Khan , Date: 18/10/2024 04:36:50 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Riyaz Mohammad Khan ,
  • Date:
  • 18/10/2024 04:36:50 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: थांदला डिंडोरी में आयोजित विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की तीन छात्राओं करिश्मा भाबोर, रामकन्या, सीमा नरसिंह  ने  खेल अनुदेशक तरुण भट्ट एवं बीएम शर्मा के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें छात्र करिश्मा भगोर का चयन राज्य शालेय स्पर्धा के लिए जो की रीवा में खेली जाएगी उसके लिए हुआ है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: थांदला डिंडोरी में आयोजित विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की तीन छात्राओं करिश्मा भाबोर, रामकन्या, सीमा नरसिंह  ने  खेल अनुदेशक तरुण भट्ट एवं बीएम शर्मा के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें छात्र करिश्मा भगोर का चयन राज्य शालेय स्पर्धा के लिए जो की रीवा में खेली जाएगी उसके लिए हुआ है। छात्रा की सफलता पर कलेक्टर नेहा मीना सहायक  आयुक्त जनजाति कार्य विभाग निशा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी संस्था प्राचार्य मंगल सिंह नायक एवं शाला स्टाफ छात्रा को बधाई दी है ।