- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     मध्य प्रदेश: श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया
 
              - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: थांदला डिंडोरी में आयोजित विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की तीन छात्राओं करिश्मा भाबोर, रामकन्या, सीमा नरसिंह ने खेल अनुदेशक तरुण भट्ट एवं बीएम शर्मा के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें छात्र करिश्मा भगोर का चयन राज्य शालेय स्पर्धा के लिए जो की रीवा में खेली जाएगी उसके लिए हुआ है।
विस्तार 
                
                    
                   मध्य प्रदेश: थांदला डिंडोरी में आयोजित विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला की तीन छात्राओं करिश्मा भाबोर, रामकन्या, सीमा नरसिंह  ने  खेल अनुदेशक तरुण भट्ट एवं बीएम शर्मा के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें छात्र करिश्मा भगोर का चयन राज्य शालेय स्पर्धा के लिए जो की रीवा में खेली जाएगी उसके लिए हुआ है। छात्रा की सफलता पर कलेक्टर नेहा मीना सहायक  आयुक्त जनजाति कार्य विभाग निशा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी संस्था प्राचार्य मंगल सिंह नायक एवं शाला स्टाफ छात्रा को बधाई दी है ।
मध्य प्रदेश: जबलपुर के राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में रीवा ने जीता खिताब
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन