-
☰
Karva Chauth: अपने करवाचौथ को बनाये और खास, लगवाएं पति और अपनी फोटो वाली मेंहदी
लगवाएं पति और अपनी फोटो वाली मेंहदी - Photo by : Social Media
संक्षेप
नई दिल्ली: सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा है। विशेष रूप से जब बात करवा चौथ की आती है। सभी महिलाएं इस दिन 16 श्रृंगार कर सबसे सुंदर लगना चाहती हैं। ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक है कि मेहंदी के डिजाइन का भी उसी के हिसाब से चयन किया जाए।
विस्तार
नई दिल्ली: सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा है। विशेष रूप से जब बात करवा चौथ की आती है। सभी महिलाएं इस दिन 16 श्रृंगार कर सबसे सुंदर लगना चाहती हैं। ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक है कि मेहंदी के डिजाइन का भी उसी के हिसाब से चयन किया जाए। जो कि आपके श्रृंगार में और चार चांद लगा दें। इस बार आप अपनी मेहंदी के डिज़ाइन में अपनी और अपने पति की फोटो को जोड़ भी लगा सकते है। मेहंदी लगाने आई महिलाओ में से नूपुर चौधरी, कावेरी पौल, बरखा भगत के साथ-साथ कई अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्हें करवा चौथ मेहंदी का स्पेशल थीम्स काफी पसंद है। सभी महिलाओं को मेहंदी लगाते एक्सपर्ट बरखा भगत कहती है कि वह पिछले 9 सालों से मेहंदी लगाती आ रही है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी थीम्स और किसी भी डिजाइंस पर विभिन्न तरीकों से लोगों के हाथों में मेहंदी लगाती हैं। उनके द्वारा लगाई जा रही मेहंदी के डिजाइन भी महिलाओं को काफी पसंद आती है। 



चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा