Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: आदिवासी जमीन पर अवैध चर्च, मिशनरियों की जांच की करी मांग

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Mujaffar Khan Shaikh , Date: 30/12/2025 06:01:41 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mujaffar Khan Shaikh ,
  • Date:
  • 30/12/2025 06:01:41 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले की रानापुर तहसील में आदिवासी की जमीन पर बले अवैध चर्च, धर्मानतरित ईसाई मिशनरियों की जाचं कर उनको बन्द कराने बाबद।

विस्तार

मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले की रानापुर तहसील में आदिवासी की जमीन पर बले अवैध चर्च, धर्मानतरित ईसाई मिशनरियों की जाचं कर उनको बन्द कराने बाबद। भू राजस्व संहिता की धारा 165(6) पांचवी अनुसूची आदिवासी के मौलिक अधिकार अनुच्छेद 19(5) (6) मध्प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता की धारा 10(1) (2)11 और पैसा एक्ट की धारा 12(1) (क) धर्मस्व विभाग की नियमावली के अधिन जांच हेतु आवेदन-पत्र। महोदय, जी। हम प्रार्थीगण की ओर से उपरोक्त सन्दर्भित विषयान्तर्गत यह प्रार्थना-पत्र / ज्ञापन पेश कर निवेदन है कि झाबुआ जिले की रानापुर तहसील के अनुसूचित गावां में असाई मिशनरी संस्थाओं तथा ईसाई धर्म गुरू, पास्टर, फादर, विशप, व्दारा बिना मस्ट्रेिट की अनुमति आदिवासियों को ईसाइ बना दिया गया है और अब उनको ईसाइ धर्म गुरू व पास्टर के रूप में विभिन्न गावों में नियुक्त किया गया है।