-
☰
Mohammad Siraj: विश्व कप के बीच भारतीय टीम से जुड़े अक्षर पटेल? मोहम्मद सिराज के साथ वायरल हुई फोटों
विश्व कप के बीच भारतीय टीम से जुड़े अक्षर पटेल? मोहम्मद सिराज के साथ वायरल हुई फोटों - Photo by : Social Media
संक्षेप
World Cup 2023: इंडियन क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में 8 लीग मैच खेल चुकी है और आखरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर रविवार को खेला जायेगा। अंतिम मैच से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के साथ नज़र आएं। तो किया अक्षर पटेल भारतीय टीम से जुड़ गए हैं ? आइए इसे जानते हैं ।
विस्तार
World Cup 2023: इंडियन क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में 8 लीग मैच खेल चुकी है और आखरी मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर रविवार को खेला जायेगा। अंतिम मैच से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के साथ नज़र आएं। तो किया अक्षर पटेल भारतीय टीम से जुड़ गए हैं ? आइए इसे जानते हैं । अक्षर पटेल पहले विश्व कप का हिस्सा थे, लेकिन आखिर समय में चोट के चलते वो स्क्वाड से बाहर होना पड़ा। उन्हें स्पिनर आर अश्विन ने रिप्लेस किया। हालांकि हार्दिक पांड्या को हाल ही में चोट लगने के पश्चात इस बात की चर्चा जोरो शोरो से पकड़ी थी कि अक्षर पटेल को उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। वहीं सिराज और अक्षर की बात करें तो दोनों इंडियन स्टार बेंगलुरु में आरसीबी कैफे में गए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। वहीं सिराज की बात करें तो वो अब तक इस विश्व कप में 8 मैच खेल चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था और 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। लगातार 8 में से 8 मुकाबले जीत चुकी है टीम इंडिया 50 ओवर में टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम ही ऐसी टीम है, जिसने कोई भी मैच में मात नहीं खाई है। भारत लगातार 8 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर विश्व कप में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद रोहित शर्मा के कप्तानी में अफगानिस्तान को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से, इंग्लैंड को 100रनों से, श्रीलंका को 302 रनों से और साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतरों से हराया था। लगातार मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए सेमीफइनल में क्वालीफाई करने वाली फर्स्ट टीम बनी थी।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ