Contact for Advertisement 9650503773


Nitish Kumar: ''लड़की आती थी तो उचककर देखते थे हम सभी लोग'' कभी ये बोल गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 

Nitish Kumar: ''लड़की आती थी तो उचककर देखते थे हम सभी लोग''

Nitish Kumar: ''लड़की आती थी तो उचककर देखते थे हम सभी लोग'' - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Md Hasan Raza , Date: 08/11/2023 05:06:28 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Md Hasan Raza ,
  • Date:
  • 08/11/2023 05:06:28 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर देश भर राजनीति उफान ले रही है। पापुलेशन कंट्रोल को लेकर मंगलवार को विधानसभा में नीतीश ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी।

विस्तार

बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर देश भर राजनीति उफान ले रही है। पापुलेशन कंट्रोल को लेकर मंगलवार को विधानसभा में नीतीश ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी। हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। फिर भी भाजपा इस अवसर को भुनाने में लगी हुई। यहां तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा तक की मांग कर दी है। 

यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं या लड़कियों को इस तरह के बयान से शर्मसार करने कार्य किया है। इससे पहले भी वह लड़कियों को लेकर बेतुका बयान लोगों के बीच कर चुके हैं। पिछले वर्ष, नवंबर में उन्होंने मोबाइल के लत में पड़े युवाओं को सन्देश दिया था। इस बीच नीतीश ने लड़कियों पर भी अजीबोगरीब टिप्पणी किया था। 

कॉलेज के वक्त की आई याद 
बता दें कि, पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित टीचर डे के दौरान नीतीश ने एप पुराने यादों को शेयर करते हुए कहा कि हमारे समय में कोई कॉलेज की लड़की आती थी, तो सभी लोग उचक उचक कर देखते थे। 

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, आज शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की लड़कियों, लड़कों की बराबरी कर रही हैं। कई क्षेत्रों में लड़कियाँ आगे भी निकल चुकी है।