Contact for Advertisement 9650503773


अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में पुष्कर पशु मेला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 
 

सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन  - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान अजमेर  Published by: Mohammad Nawaz Khan , Date: 24/09/2022 01:49:04 pm Share:
  • राजस्थान अजमेर
  • Published by: Mohammad Nawaz Khan ,
  • Date:
  • 24/09/2022 01:49:04 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में पुष्कर पशु मेला 2022 की सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2022 सलाहकार समिति की प्रथम वैठक आयोजित की गई।

विस्तार

राजस्थान अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में पुष्कर पशु मेला 2022 की सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2022 सलाहकार समिति की प्रथम वैठक आयोजित की गई। जिले के गौवंश में चल रहे लम्पी स्किन रोग प्रकोप के बारे में चर्चा की गई। गत 5 वर्ष के आँकडों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि पशु मेले में गौवंश की संख्या में कमी आ रही है।

इस कारण लम्पी स्किन रोग का प्रकोप पूरी तरह से समाप्त होने पर ही गौवंश को मेले में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सरकार से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवंटित कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पशु मेला नवीन स्थल पर आयोजित किया जाएगा। वहाँ पर पशुपालकों के लिए आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। नवीन स्थल के लिए नई पाईपलाईन डालने, टंकी बनाने, विद्युत लाईन, खेलियां तथा सड़क निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार राशि के प्रस्ताव तैयार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुष्कर सरोवर के घाटों पर समुचित व्यवस्था के लिए नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी सुखराम पिण्डेल ने कहा कि नवीन स्थल पर ऊँटों तथा घोड़ों के लिए अलग-अलग स्थान आरक्षित किया जाए। पशु प्रतियोगिताओं के निर्णायकों की सूची में प्रशासन तथा पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा एवं भावना गर्ग, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोषाधिकारी, उपायुक्त नगर निगम सीता वर्मा सहित पुष्कर मेले से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।