Contact for Advertisement 9650503773


Rachin Ravinder: रचिन रविंदर का दादा-दादी के घर पर हुआ भव्य स्वागत, जाने कहाँ के है रचिन 

रचिन रविंदर का दादा-दादी के घर पर हुआ भव्य स्वागत, जाने कहाँ

रचिन रविंदर का दादा-दादी के घर पर हुआ भव्य स्वागत, जाने कहाँ के है रचिन - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Md Hasan Raza , Date: 10/11/2023 04:01:38 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Md Hasan Raza ,
  • Date:
  • 10/11/2023 04:01:38 pm
Share:

संक्षेप

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के लिए धमाल मचा रहे सलामी बल्लेबाज रचिन रविंदर बेंगलुरु में अपने दादा-दादी से मिलने घर पहुंचे। पोते के घर आने की ख़ुशी में रचिन की दादी ने सबसे पहले उनकी अच्छे से नज़र उतारी।

विस्तार

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के लिए धमाल मचा रहे सलामी बल्लेबाज रचिन रविंदर बेंगलुरु में अपने दादा-दादी से मिलने घर पहुंचे। पोते के घर आने की ख़ुशी में रचिन की दादी ने सबसे पहले उनकी अच्छे से नज़र उतारी। उनके दादी के घर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, रचिन अपनी टीम के साथ दो मैचों के लिए बंगलुरु में रुके हुए थे। वह न्यूज़ीलैंड को टूर्नामेंट में पाक और श्रीलंका के साथ यहां पर मुकाबले खेलना था। 

Press Trust of India: New Zealand's Rachin Ravindra manifests his talent at  'home' turf as grandparents watch from stands

बेंगलुरु के एम. चेन्नास्वामी स्टेडियम में पाक टीम रचिन ने शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। इस मुकाबले को देखने के लिए उनके दादा-दादी भी स्टेडियम में देखने के लिए आये थे। बता दें कि रचिन बेंगलुरु से संबंध रखते हैं। उनके पिता 90 के दशक में न्यूज़ीलैंड में शिफ्ट हो गए थे। 

रचिन के पिता रवि कृषणमुर्ति क्रिकेट के बहुत बड़े प्रेमी है। वह बंगलुरु में क्लब क्रिकेट के तरफ से खेल चुके है। यही कारण है कि ,जब रचिन जब पैदा हुए थे तो उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिलाकर अपने पुत्र का नाम रखा था। 

Rachin Ravindra Parents, Biography, Wife, Height, Age & Facts

उनका डेब्यू वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही बेहतरीन चल रहा है। आपको बता दें कि,  वह अपने टीम के लिए अब तक कुल 565 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वह डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रचिन ने इस मामले में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2029 में 532 रन टीम के लिए जोड़ा था। 

क्या सेमीफइनल में भिड़ेगी भारत से न्यूज़ीलैंड 
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफइनल में लगभग अपनी जगह बना ली है। ऐसे में नॉकऑउट स्टेज में न्यूज़ीलैंड की टक्कर पहले स्थान पर मौजूद भारत से होगी। दोनों टीमें सेमीफइनल मुकाबले के 15 नवंबर को मुंबई के वनखेड़ स्टेडियम में टकराएगी। 


Featured News