-
☰
राजस्थान: विधानसभा चुनाव 2023 में अजमेर विधानसभा से कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान: विधानसभा चुनाव 2023 में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में महेंद्र सिंह रलावता पर फिर से भरोसा रखते हुए चुनावी मैदान में उतारा है। दिनांक 6 नवंबर 2023 को कांग्रेस प्रत्याक्षी महेंद्र सिंह रलावता ने शक्ति प्रदशन रैली के साथ अपना नामांकन पत्र भरने पहुंचे।
विस्तार
राजस्थान: विधानसभा चुनाव 2023 में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में महेंद्र सिंह रलावता पर फिर से भरोसा रखते हुए चुनावी मैदान में उतारा है। दिनांक 6 नवंबर 2023 को कांग्रेस प्रत्याक्षी महेंद्र सिंह रलावता ने शक्ति प्रदशन रैली के साथ अपना नामांकन पत्र भरने पहुंचे। इसी के साथ रलावता ने जनता से वादा करते हुए कहा कि, जो भी काम जनता के नहीं हो पाए वो में पूरा करूंगा और अजमेर की पवित्र धरती पर गंगा जमना तहज़ीब को कायम रखूंगा। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक वासु देव देवनानी को फिर से भाजपा ने टिकिट देकर भरोसे को कायम रखा। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कुछ प्रत्याक्षी जनता की आवाज पर अपनी उम्मीदवारी पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खुद को मैदान में उतारा है। जनता से जुड़े वादो के साथ नामांकन भर अपनी ताल ठोक दी है। अब देखना ये है कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव में आने वाली 9 तारीख गुरुवार के दिन चुनावी मैदान से कौन- कौन हट जाता है और कौन-कौन मैदान में रहता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र: वासुदेव देवनानी (भारतीय जनता पार्टी), कुन्दन वैष्णव (निर्दलीय), मेवालाल (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), ज्ञान चन्द सारस्वत (निर्दलीय), देवेन्द्र (राइट टू रिकॉल पार्टी), सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), हरिराम (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी), महेन्द्र सिंह रलावता ( काँग्रेस ), सुरेन्द्र सिंह शेखावत (निर्दलीय), शक्ति सिंह (निर्दलीय), शहाबुद्दीन कुरेशी उर्फ पप्पू कुरेशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), बलवीर सिंह शेखावत (निर्दलीय), रमेश कुमार टेहलानी (आम आदमी पार्टी), सुभाष चन्द्र खण्डेलवाल (निर्दलीय), मो. हुमायूं खान (निर्दलीय), लाल सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी), लाल सिंह (निर्दलीय), दुर्गादास तुलस्यानी (निर्दलीय), दया मोहन (निर्दलीय), सुशीला (बहुजन समाज पार्टी), सुनिता कंवर (निर्दलीय), सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), महेश लखन (निर्दलीय), अजमत खान (निर्दलीय), देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय), सुषमा मेहरा, तथा संदीप (आम जनमत पार्टी) अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र : अनिता भदेल (भारतीयजनता पार्टी), द्रोपदी कोली (कांग्रेस), हितेश शाक्य (राइट टू रिकॉल पार्टी), हेमंत भाटी (इंडियन नेशनल कांग्रेस-निर्दलीय ), विनोद कुमार (निर्दलीय) विजय कुमार खेरालिया (नेशनल फ्यूचर पार्टी) रविन्द्र (आम आदमी पार्टी), हेमन्त कुमार सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), परमेश्वर लाल (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी), पिंकी खोरवाल (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया) तथा हिमनन्दिनी चौहान (आम आदमी पार्टी)
Delhi Election Update: दिल्ली में वोटर लिस्ट पर सियासत तेज, बीजेपी और AAP एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
Delhi Election 2025: एनसीपी संगम विहार विधानसभा विधायक उम्मीदवार की जनता से अपील
Haryana election voting: हरियाणा चुनाव में सहवाग कर रहे 'सियासी बैटिंग'
हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे
Delhi University Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी इलेक्शन 2024 में होने कई बड़े मुद्दे