Contact for Advertisement 9650503773


Loksabha Election 2024 Date: 19 अप्रैल को होगा पहला चुनाव, घर से डाल सकेंगे वोट 

- Photo by : AAJ TAK

दिल्ली   Published by: Agency , Date: 16/03/2024 06:00:32 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 16/03/2024 06:00:32 pm
Share:

संक्षेप

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने सात चरण में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तरीकों का ऐलान करते हुए बताया कि, सात चरणों में यह चुनाव होगा और काउंटिंग 4 जून को होगी पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल कराया जाएगा। हालांकि कई जगहों पर 16 अप्रैल भी बताई जा रहे हैं।

विस्तार

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने सात चरण में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तरीकों का ऐलान करते हुए बताया कि, सात चरणों में यह चुनाव होगा और काउंटिंग 4 जून को होगी पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल कराया जाएगा। हालांकि कई जगहों पर 16 अप्रैल भी बताई जा रहे हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आने पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि चुनाव 16 अप्रैल को होगा या 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का चुनाव 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा। 

इन सभी चुनाव के वोटो की गिनती 4 जून को होगी। चुनाव आयोग का कहना था कि, उनके टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह वॉलिंटियर्स लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी खबरों पर सभी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। आपको बता दें कि97 करोड़ वोटर इस बार वोट डालेंगे जिसमें 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जबकि 55 लाख एवं का इस्तेमाल किया जाएगा

जो लोग वोट देने के लिए पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते उनके घर जाकर के उनका वोट लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव में इस पहली बार ऐसा कुछ होने जा रहा है जब घर जाकर के वोट लिया जाएगा। चुनाव आयोग का कहना था कि, हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक भूतों पर एक जैसी ही सुविधा होगी। 85 वर्ष अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाए जाएंगे ताकि वह वोट डाल सके।