Contact for Advertisement 9650503773


SHRIGANGANAGAR MURDER: श्रीगंगानगर मे दोहरे लूटकांड ने मची सनसनी, चोरों ने करी बुजुर्ग महिला की हत्या

- Photo by : social media

राजस्थान,यशोदा   Published by: , Date: 25/07/2025 05:00:26 pm Share:
  • राजस्थान,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 25/07/2025 05:00:26 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्रीगंगानगर से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की चोर अब चोरी के दौरान हत्या कर रहे हैं|

विस्तार

राजस्थान: श्रीगंगानगर से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की चोर अब चोरी के दौरान हत्या कर रहे हैं| दरसल श्रीगंगानगर मे अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर पैसे और जेवर की लूट की, जिसके बाद चोरो ने 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर में अकेला देख उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद चोरों  ने घर मे से सोने-नकदी की लूट कर फरार हो गए| वहीं दूसरी ओर बींझबायला गांव में भी चोरों ने चाकू की नोक पर महिला से जेवर लूटे ओर मौके से फरार हो गए| जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है, जिसके बाद इस घटना की खबर पुलिस को दी गई, पुलिस की  जांच पड़ताल में पता चला कि यह महिला 86 वर्षीय द्रोपती चुघ पत्नी दिवंगत प्यारेलाल का पुत्र रमेश चुघ और उसकी पत्नी सुमन शाम को करीब चार बजे काम के बाद घर लौटे रहे थे, उनको घर का मैन गेट बाहर से बंद दिखाई दिया, जिसके बाद वो घर के अंदर आए तो उनको घर के अंदर बैडरूम का दरवाजा खुला दिखा और अलमारी का सामान भी पूरा बिखरा हुआ था, जिसके बाद परिवार वालो को कुछ अनहोनी की आशंका हुई दोनों अपनी मां के कमरे में उन्हें संभालने पहुंचे तो उहोंने अपनी मां को मरा हुआ पाया| उनकी मां के गले मे एक कपड़ा बंधा हुआ था और  मुंह से खून भी निकल रहा था|  शरीर पर कई चोटों के निशान थे| परिवार बुजुर्ग महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे , जहां बुजुर्ग महिला को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया| दोनों घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।