-
☰
उत्तर प्रदेश: भा.ज.पा. दादरी मंडल संगठन चुनाव में पांच अध्यक्ष और चार प्रतिनिधि नेता मैदान में
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दादरी, गौतम बुद्ध नगर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) दादरी मंडल के अध्यक्ष पद के लिए पांच और प्रतिनिधि पद के लिए चार नामांकन प्राप्त हुए हैं। यह नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला, दादरी नगर में संपन्न हुई, जहां मंडल चुनाव अधिकारी श्री मनोज गर्ग (जिला महामंत्री) के नेतृत्व में नामांकन हुआ। श्री मनोज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें राजीव सिंघल, संगीता रावल, पियूष गर्ग, समीर भाटिया और आकाश सिंघल शामिल हैं। वहीं, मंडल प्रतिनिधि पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें अमित जैन, अमित बैसोया, ईश्वर वर्मा और संजय शर्मा का नाम शामिल है। भा.ज.पा. चुनाव अधिकारी श्री मनोज गर्ग ने बताया कि शुक्रवार का दिन नामांकन और नाम वापसी के लिए तय किया गया था। इस अवसर पर चुनाव स्थल पर सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन महापर्व को उत्सव के रूप में मनाया और सभी प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने विचार और कार्यक्रम के साथ जनता के बीच जाकर समर्थन प्राप्त करने में जुटे हुए हैं।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध