-
☰
उत्तर प्रदेश: बार एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को होगा मतदान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। आगामी चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित कुल 23 पदों के लिए प्रतिष्ठापरक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव की प्रक्रिया 10 दिसंबर से पर्ची वितरण के साथ शुरू होगी। पर्ची बिक्री की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी और 17 दिसंबर को टेंडर मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 20 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 21 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसी दिन नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट के अनुसार, पर्चा वितरण 10 और 11 दिसंबर को होगा। इन दोनों दिनों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पर्चे जमा किए जाएंगे। 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद, 13 दिसंबर को ही पर्चों पर आपत्ति दायर की जा सकेगी और उसका निस्तारण भी उसी दिन किया जाएगा। पर्चा वापसी का समय 13 दिसंबर को दोपहर 3 से 4 बजे तक रहेगा। 16 दिसंबर को, 11 बजे से 3 बजे के बीच मतदाता सूची वितरण किया जाएगा। 17 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच टेंडर मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मतदान 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा, और 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों द्वारा अधिवक्ताओं से संपर्क शुरू कर दिया गया है, और चुनावी हलचल बढ़ने लगी है।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध