-
☰
उत्तर प्रदेश: बांसी सिद्धार्थनगर में केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बांसी नपाध्यक्ष चमन आरा राईनी ने जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता काफी परेशान हैं , जिसका जबाब भोली भाली जनता आने वाले चुनाव में करारा जवाब देते हुए सपा सरकार बना बना कर ही दम लेगी, समाजवादी पार्टी पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक चौपाल का आयोजन मंगलवार को कस्बे के निरालानगर वार्ड में किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बांसी नपाध्यक्ष चमन आरा राईनी ने जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता काफी परेशान हैं , जिसका जबाब भोली भाली जनता आने वाले चुनाव में करारा जवाब देते हुए सपा सरकार बना बना कर ही दम लेगी, समाजवादी पार्टी पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक चौपाल का आयोजन मंगलवार को कस्बे के निरालानगर वार्ड में किया गया। चौपाल को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद बांसी की अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनमानस काफी परेशान है , उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सत्ता सुख भोगने के लिए किसी भी निचले स्तर तक जा सकती है जो देश व समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। नपाध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा झूठ बोलने के साथ ही गुमराह करने की राजनीति में माहिर है, समाज को बांटने के साथ विघटन कि राजनीति मे भी माहिर है,बुनियादी मुद्दों से इनका कोई सरोकार नहीं रहता है, महंगाई चरम पर है, बेरोजगार अपने भविष्य को लेकर काफी चिन्तित है, मरीज बीमारी से जूझ रहे बीमार लोग दवा को लेकर परेशान है, किसान अपने फसल के उचित मूल्य न मिलने को लेकर ठगा महसूस कर रहे है। उनके साथ उपस्थित पूर्व नपा अध्यक्ष व सपा जिला उपाध्यक्ष मो इद्रीश राईनी उर्फ़ पटवारी ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है इस सरकार में गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है व अमीर दिन दूना रात चौगुना अमीर होता जा रहा है । मो0 इद्रीश राईनी ने कहा कि भाजपा को आम आदमी से कोई मतलब नहीं है भाजपा समाज को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता सुख भोग रही है। सपा जिला उपाध्यक्ष मो0 इद्रीश ने गरजते हुए कहा कि इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम आदमी काफी परेशान है। युवा रोजगार की तलाश में आत्महत्या करने को मजबूर है ,महंगाई से हर तरफ तबाही मची हुई है। पूर्व नपाध्यक्ष मो0 इद्रीश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर व घर घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए जनता को सजग कर देने के लिए अपील किया गया। चौपाल को सपा नगर अध्यक्ष कपिल देव, राधेश्याम जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सब्बू खान ने किया इस दौरान प्रमुख रूप से गणेश दत्ता,अकील अहमद,सब्बू,शाकिर अली , अशफाक , अरुण गुप्ता, रूस्तम राईनी,राम केवल, राम किशोर, भोला प्रसाद, मनोज, प्रहलाद, के सी त्रिपाठी, लवकुश साहनी,अजहर खान, पवन कुमार यादव, निजामुद्दीन,सत्य प्रकाश, इरफान आदि मौजूद रहे।