Contact for Advertisement 9650503773


Uttar Pradesh Rahul Gandhi Surrender: नेता प्रतिपछ राहुल गांधी पेश हुए लखनऊ हाई कोर्ट में, जज साहब लेने लगे सेल्फी 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Hariom Shukla, Date: 16/07/2025 12:08:12 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Hariom Shukla,
  • Date:
  • 16/07/2025 12:08:12 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने बयान के चलते हमेशा सुखियों में बने रहते हैं। अपने ऐसे ही एक बयान के चलते उन पर तमाम केस चल रहे हैं। ऐसे ही एक केस के सिलसिले में राहुल गांधी को लखनऊ के है कोर्ट में पेश होना था।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने बयान के चलते हमेशा सुखियों में बने रहते हैं। अपने ऐसे ही एक बयान के चलते उन पर तमाम केस चल रहे हैं। ऐसे ही एक केस के सिलसिले में राहुल गांधी को लखनऊ के है कोर्ट में पेश होना था। जब राहुल गांधी न्यायपालिका में हाज़िर हुए तब न्यायाधीश राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने लगे। न्यायाधीश के इस हरकत पर अब न्यायपालिका के कार्य पद्धति पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है 

यह मुस्कुराहट नहीं,अपितु हमारी न्यायपालिका का उपहास है। भारतीय न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर एक प्रश्न चिन्ह है। क्या समन सेल्फी के लिए जारी किया गया था,
क्या भारतीय न्यायपालिका निष्पक्ष है? इस हरकत को देखकर भारतीय न्यायपालिका पर प्रश्न चिन्ह स्वाभाविक है। राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर टिप्पणी मामले में लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने नाक रगड़ कर माफ़ी मांगने की शर्त पर छोड़ दिया। 

राहुल गांधी को राफेल पर झूठ फैलाने पर माफी

वीर सावरकर को माफीवीर बोलने पर माफी

भारतीय सेना पर झूठी टिप्पणी करने पर माफी

क्या ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर आम नागरिक को माफी दी जाती सम्भवतः नहीं
ऐसा लग रहा है कि आधुनिक भारत की न्यायपालिका में न तो  निष्पक्षता है, न ही पारदर्शिता।