-
☰
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध
- Photo by : social media
विस्तार
नई दिल्ली: लोकसभा में मोदी सरकार ने 12 दिसंबर को वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश कर दिया, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने विरोध जताया है। इस बिल को संसद में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया, जबकि इस बिल को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने आपत्ति उठाई है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे पर हमला बताते हुए कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बिल भारतीय संघ के सिद्धांत का उल्लंघन करता है, क्योंकि यह राज्य और केंद्र के बीच संतुलन को प्रभावित कर सकता है। वहीं, सपा ने भी इस बिल के खिलाफ अपनी नाखुशी जताई है और इसे मंजूर नहीं करने की बात कही है। उधर, राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने संविधान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे संविधान में संवाद और चर्चा की परंपरा रही है, जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने भारतीय संस्कृति और संविधान के निर्माण की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें हर भारतीय की आवाज़ और योगदान दिखता है।इस बिल को लेकर संसद में तीव्र बहस हो रही है, और लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही जारी है, जिससे यह साफ है कि यह मुद्दा राजनीतिक दलों के बीच भारी विवाद का कारण बन चुका है।