-
☰
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
विजय कुमार फिरोजाबाद / उत्तर प्रदेश : जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने एसडीएम संजय सिंह को एक माह का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के भीतर जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे। आज, 4 जनवरी 2025 को ठाकुर भानु प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ भारी भीड़ के साथ जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और एसडीएम संजय सिंह को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने रेल ठहराव की मांग की और यह भी कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे 1 फरवरी 2025 से धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे और महाभारत की तरह बड़ा आंदोलन करेंगे। भानु प्रताप सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यदि 1 फरवरी तक जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव नहीं हुआ, तो वे रेल चक्का जाम करेंगे। इसके बाद भी समाधान न मिलने पर उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी। किसान नेता ने यह भी कहा कि प्रशासन और रेलवे विभाग को इसकी गंभीरता को समझते हुए शीघ्र कदम उठाना चाहिए। ज्ञापन के दौरान जलेसर रोड स्टेशन पर भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। एसडीएम संजय सिंह के साथ कोतवाली प्रभारी ललित शर्मा और पुलिस बल भी मौके पर तैनात थे, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।
ठाकुर भानु प्रताप सिंह की इस चेतावनी ने जिले में हलचल मचा दी है और अब यह देखना है कि प्रशासन और रेलवे विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध