-
☰
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: महोबा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने के लिए प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप लगाया और रोष व्यक्त करते हुए बिना ज्ञापन दिए वापस लौट गए। कांग्रेसी नेताओं ने जिलाधिकारी के रवैये को लेकर पार्टी फोरम में मामला उठाने की बात कही है। 17 दिसम्बर को शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ विपक्षी दलों में गहरी नाराजगी देखने को मिली है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया था और गृहमंत्री से माफी और इस्तीफे की मांग की थी। आज कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के पास ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन उन्हें जिलाधिकारी के रवैये से निराशा हाथ लगी। कांग्रेसियों का कहना है कि जिलाधिकारी ने ना तो चैम्बर से बाहर आकर ज्ञापन लिया और न ही कुर्सी से उठकर उनका ज्ञापन स्वीकार किया। इस पर कांग्रेसी कार्यकर्ता खुद को अपमानित महसूस कर बिना ज्ञापन दिए वापस लौट गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इस मामले को विधानसभा और लोकसभा में उठाएगी। वे जिलाधिकारी के खिलाफ उचित कदम उठाने की बात कर रहे हैं और इसे पार्टी फोरम में रखा जाएगा।