-
☰
राजस्थान: कैंसर और नेत्र शिविर में लाखों लोगों ने कराई अपनी जाँच
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान: पूज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर जाँच शिविर और नेत्र शिविर में लाखों लोगों ने फायदा लिया। बागेश्वर धाम पर दुआ के साथ साथ दवा का हुआ प्रबंध, शिविर लगाकर जांच की गईं, दवाई बांटी गईं। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम गढ़ा में 2 दिवसीय केंसर और नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: पूज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर जाँच शिविर और नेत्र शिविर में लाखों लोगों ने फायदा लिया। बागेश्वर धाम पर दुआ के साथ साथ दवा का हुआ प्रबंध, शिविर लगाकर जांच की गईं, दवाई बांटी गईं। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम गढ़ा में 2 दिवसीय केंसर और नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम दिवस यहां पर आए हुए, विशेषज्ञों के द्वारा केंसर शिविर में हज़ारो मरीज पहुंचे उनका इन मरीजों का चेकअप किया गया। नेत्र शिविर में ज़ो मरीज पहुंचे उनकी जांच की गई और उन्हें,निशुल्क दवा वितरित की गई। इस शिविर में देश के कोने कोने से मरीज पहुंचे जैसे कोलकाता, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, सहित देश के हर राज्य से मरीज पहुंचे।
दिल्ली: राह टू क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन
हरियाणा: रोहतक में हुआ नेत्र जाँच और रक्त दान शिविर का आयोजन
मध्य प्रदेश: अनियंत्रित पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, दर्जनभर मजदूर घायल
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता ने लगवाया विशाल मेडिकल कैंप