-
☰
राजस्थान: झालरापाटन सीट से मोजावत ने भारा नामांकन
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान: झालावाड झालरापाटन विधानसभा सीट से सोमवार को रायसिंह मोजावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पच्चीस साल से झालावाड की जनता के बीच हैं और हमेशा किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं सहित आमजन के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।
विस्तार
राजस्थान: झालावाड झालरापाटन विधानसभा सीट से सोमवार को रायसिंह मोजावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पच्चीस साल से झालावाड की जनता के बीच हैं और हमेशा किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं सहित आमजन के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। मोजावत सुबह आठ बजे गागरोन शरीफ दरगाह पहुंचे एवं यहां जियारत कर फतेह की दुआ मांगी। इसके बाद 11 बजे मंशापूर्ण बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और विजश्री का आशीर्वाद मांगा। यहां से वे नामांकन भरने के लिए मिनी सचिवालय पहुंचे। जहां उपखंड मजिस्ट्रेट संतोष मीणा को अपना नामांकन सौंपा। जांच के बाद उपखंड मजिस्ट्रेट ने उनका नामांकन स्वीकार कर लिया। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए मोजावत ने बताया कि, वे गत 25 साल से झालावाड की जनता के बीच है। यहां की समस्याओं से भलीभांति परिचित है और वे जनता से परिचित हैं। गत 34 सालों के दौरान स्थानीय राजनैतिक नेतृत्व को दबाने का काम किया जाता रहा है, जिससे जिले के समाज सेवी और जनाधार वाले नेताओं को दरकिनार किया जाता रहा है। इसलिए इस बार परिवर्तन लाना और स्थानीय नेतृत्व को आगे बढाना जनता की मांग है।
Delhi Election Update: दिल्ली में वोटर लिस्ट पर सियासत तेज, बीजेपी और AAP एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
Delhi Election 2025: एनसीपी संगम विहार विधानसभा विधायक उम्मीदवार की जनता से अपील
Haryana election voting: हरियाणा चुनाव में सहवाग कर रहे 'सियासी बैटिंग'
हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे
Delhi University Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी इलेक्शन 2024 में होने कई बड़े मुद्दे