-
☰
राजस्थान: कपासन ब्लॉक में स्वामित्व और स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं की समीक्षा बैठक, प्रगति और निर्देश जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: 29/12/2025, राज्य सरकार की महत्ती योजना स्वामित्व योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना कपासन ब्लॉक की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार 29 दिसम्बर को पंचायत समिति के महाराणा प्रताप
विस्तार
राजस्थान: 29/12/2025, राज्य सरकार की महत्ती योजना स्वामित्व योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना कपासन ब्लॉक की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार 29 दिसम्बर को पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में जिला परिषद चित्तौडगढ के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली । सहायक प्रषासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार राकेश पुरोहित अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने सोमवार 29 दिसम्बर को पंचायत समिति के सभागार में स्वामित्व योजना व स्वच्छ भारत मिशन योजना समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने पंचायत समिति कपासन की विकास योजनाओं के साथ स्वामित्व व स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने योजना के कार्यन्वयन की स्थिति का आंकलन किया। स्वामित्व कार्ड वितरण, ड्रोन सर्वेक्षण, नयक स्वामित्व पट्टे जारी करने, सम्पत्ती से जुडे विवादो को कम करने के सम्बन्ध में चर्चा सटीक भूमि रिकार्ड रखने, ग्रामीणों को सम्पत्ती काड प्रदान कर आर्थक रूप से सषक्त बरने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होने ड्रोन सर्वे में रही कमियों के निस्तारण के लिए लिखित में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये, क्योंकि तत्कालीन समय में ड्रोन सर्वे के पश्चात जारी मेप एक, प्रोपर्टी पार्सल कार्ड जारी होने, वितरण होने व मेप दो जारी होने की मे रहे विचलन, पुराने व नये पट्टों में अन्तर व प्रोपर्टी पार्सल में किसी प्रकार के अन्तर के कारण भविष्य में कई परेशानिया पैदा हो सकती है। उन्होने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वास्तविक स्थिति का अधिकारिक एवं सही आंकलन करते हुए स्वामित्व योजना में आगामी कदम जारी करें एवं टीम वर्क से युद्धस्तर पर उक्त कार्य को पूर्ण करें। अन्यथा विभाग द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नही होने की दषा में अनुषासनिक कार्यवाही की जावेगी। इसके बाद सामुदायिक शौचालय, मोडल शौचालय,स्कूल शौचालय,आंगनवाडी शौचालयों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होने 8 नये आर आर सी स्वीकृत हुए जिनकी वित्तीय स्वीकृती जारी हो चुकी हैं। उन्हे शीघ्र आरम्भ करने, सोख्ता गड्डा, मेजिक पीट निर्माण कराने समीक्षा की गई। सप्ताह में बुधवार को दो घन्टे ग्राम पंचायत क्षैत्र में साफ सफाई कार्य की स्थिति देखने व समीक्षा करने घुमने के निर्देश दिये । उन्होने योजना में सात दिवस में प्रगति नही लाने वाले कार्मिकों को 17 सीसीए के तहत अनुशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही विश्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्मिकों को उक्त योजनाओं में धरातल पर कार्य करने में कोई परेशानी आती है या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर सीधे जिला परिषद में सम्बन्धित अनुभाग में सम्पर्क कर सलाह ले सकते है।इस अवसर पर अति. विकास अधिकारी कमलेश जैन जिला परिषद,मोहब्बत सिंह चुण्डावत पंचायत समिति, सहायक विकास अधिकारी लोकेश चण्डालिया, कनिष्ठ सहायक आशीष त्रिपाठी, ब्लॉक समन्वयक मोहन लाल प्रजापत समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा पंचायत समिति के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार: डीएम ने लोक शिकायतों की करी सुनवाई , 5 में से 3 मामलों का मौके पर हुआ निवारण
उत्तर प्रदेश: महिला आरोग्य समिति सदस्यों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश: आईपीएस अंशिका वर्मा का DDMS ऐप बना पुलिसिंग का डिजिटल गेमचेंजर
उत्तर प्रदेश: OTS योजना को लेकर उमड़ी भारी भीड़, 31 दिसंबर तक प्रथम चरण का अंतिम मौका
हरियाणा: साधु महाराज की खड़े होकर तपस्या, 41 दिन का जलधारा स्नान जारी