-
☰
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव निवासी एक कैदी की सोमवार सुबह जेल में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव निवासी एक कैदी की सोमवार सुबह जेल में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक हत्या के प्रयास के मामले में सजा काट रहा था। परिजनों को सूचना मिलते ही वे बरेली पहुंच गए। हत्या के प्रयास में सजा काट रहे कैदी की मौत। बरेली जेल में तबीयत बिगड़ी थी, घर में कोहराम मचा बरेली जनपद के शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव निवासी एक कैदी की सोमवार सुबह जेल में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक हत्या के प्रयास के मामले में सजा काट रहा था। परिजनों को सूचना मिलते ही वे बरेली पहुंच गए। मृतक की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ कल्लू (60) के रूप में हुई है। वह अपने पुत्रों के साथ हत्या के प्रयास के एक मामले में सजा काट रहे थे। यह मामला मीरगंज के राजेंद्र नगर निवासी अमरपाल से संपत्ति विवाद से जुड़ा था। 19 दिसंबर 2018 को अमरपाल पर मीरगंज नेशनल हाईवे पर चाकुओं से हमला किया गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के अगले दिन, 20 दिसंबर 2018 को, घायल अमरपाल की पत्नी प्रेमसखी ने मीरगंज थाने में राजकुमार शर्मा उर्फ कल्लू, उनके पुत्र धर्मेंद्र शर्मा (दुनका निवासी), लीलाधर (राजेंद्र नगर निवासी) और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दोषी मानते हुए दस-दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। तब से राजकुमार शर्मा, उनके पुत्र धर्मेंद्र शर्मा और लीलाधर जेल में अपनी सजा काट रहे थे सोमवार सुबह जेल में राजकुमार शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजकुमार शर्मा की पत्नी सुंदर देवी, बहू और अन्य परिजन मौत की खबर सुनकर बरेली पहुंचे। राजकुमार शर्मा के दो पुत्र हैं—धर्मेंद्र शर्मा और जीतू। जीतू हिमाचल प्रदेश में कार्यरत हैं, जबकि धर्मेंद्र शर्मा भी इसी मामले में पिछले एक साल सात महीने दो दिन से जेल में बंद हैं। परिजनों ने बरेली के जिलाधिकारी से धर्मेंद्र शर्मा को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा करने की मांग की है। सोमवार शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।
मध्य प्रदेश: आदिवासी जमीन पर अवैध चर्च, मिशनरियों की जांच की करी मांग
उत्तर प्रदेश: भाकियू एकता शक्ति की हुई बैठक, रवि शंकर बने विधानसभा के अध्यक्ष
बिहार: गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा की हुई बैठक
मध्य प्रदेश: ₹40.71 लाख के सहकारी घोटाले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिहार: ससुराल प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: पोरसा की गलियों में साफ पानी की समस्या का किया गया हल, नया ट्यूबवेल खनन हुआ शुरू