-
☰
बिहार: गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा की हुई बैठक
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।
विस्तार
बिहार: जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में होगा। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठंढ़ को देखते हुए नवमीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रभातफेरी में शामिल कर कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि शहर में अवस्थित महानुभावों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई करायेंगे। मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा तथा नवादा के सभी सड़कों एवं नालियों की सफाई कराकर चूना छिड़काव की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ एवं वारिसलीगंज तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रजौली अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सड़क तथा नालियों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बैरिकेडिंग की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा अनुमंडल पदाधिकारी नवादा से समन्वय स्थापित कर करेंगे। सार्जेंट मेजर को राष्ट्रीय झंडा को विधि-सम्मत बांधने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय समारोह जो हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा वहां बैंड पार्टी की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगी। झंडातोलन स्थलों पर राष्ट्रगान के लिए बालिकाओं की 04 टीम बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया जो चिन्हित स्थलों पर राष्ट्र गान की प्रस्तुति करेंगी। संयुक्त परेड की व्यवस्था सार्जेंट मेजर, पुलिस केन्द्र नवादा द्वारा की जायेगी एवं राजकीय समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 08 प्लाटून सम्मिलित होंगे। नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंडों में स्थापित महापुरूषों की मुर्तियों की साफ-सफाई, माल्यार्पण करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में भी साफ-सफाई कराते हुए झंडातोलन जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से करवायेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को लाईट से सुसज्जित किया जायेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित आकर्षक और यादगार झांकियां निकालने का निर्देश दिया गया। चयनित महादलित टोले में भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वहां के वयोबृद्ध नागरिकों के द्वारा झंडोतोलन का कार्य किया जायेगा एवं स्थानीय नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बतायेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
मध्य प्रदेश: आदिवासी जमीन पर अवैध चर्च, मिशनरियों की जांच की करी मांग
उत्तर प्रदेश: भाकियू एकता शक्ति की हुई बैठक, रवि शंकर बने विधानसभा के अध्यक्ष
मध्य प्रदेश: ₹40.71 लाख के सहकारी घोटाले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिहार: ससुराल प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: पोरसा की गलियों में साफ पानी की समस्या का किया गया हल, नया ट्यूबवेल खनन हुआ शुरू