-
☰
हरियाणा: साधु महाराज की खड़े होकर तपस्या, 41 दिन का जलधारा स्नान जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: खंड के गांव बीरसिंह वास स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में एक साधु महाराज काफी समय से खड़े होकर अपनी तपस्या में लीन हैं।
विस्तार
हरियाणा: खंड के गांव बीरसिंह वास स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में एक साधु महाराज काफी समय से खड़े होकर अपनी तपस्या में लीन हैं। उक्त जानकारी देते हुए युवा समाज सेवी फकीरचंद व बालकिशन शर्मा नांवा ने बताया कि जुलाई 2024 से बीरसिंह वास में शीतला माता मंदिर परिसर में माया नाथ खड़े श्री महायज खड़े रहकर अपने नित्य दैनिक दिनचर्या का निर्वहन कार्य शुरू किया था जो अभी भी जारी है। तप के दौरान वे केवल फलाहार पर ही निर्भर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी परमात्मा के प्रति ऐसी लगन है कि उन्होंने प्रण किया है वे खड़े होकर अपनी तपस्या पूरी करेंगे। बाबा के लिए व्यवस्था बनाने में बाली शर्मा,गोविंद शर्मा ,विजय ,फकीरचंद ,विजय सिंह दिनेश वैध ,सुरेन्द्र सिंह ,कृष्ण सहयोग कर रहे हैं। 41 दिवसीय जलधारा का 11 मटके से किया गया शुरू। बालकिशन शर्मा नांवा ने बताया कि बीरसिंह वास में शीतला माता मंदिर परिसर में मायानाथ खड़े श्री महाराज ने 41 दिवसीय जलधारा स्नान का आरंभ भी किया गया है। जलधारा स्नान के तहत महाराज जी ने 24 नवम्बर से 11 पानी के मठकों के ठंडे पानी से सुबह जलधारा स्नान करके आरंभकिया था जिसके बाद से प्रतिदिन 3 मठकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सोमवार को महाराज जी ने सुबह लगभग 4 बजे 116 ठंडे पानी के भरे मटकों से स्नान किया है। उन्होंने बताया कि मटकों की संख्या बढ़ती हुई 131 पर पहुंच जाएगी और 41वें दिन जलधारा स्नान का समापन किया जाएगा। मायानाथ खड़े श्री महाराज ने बताया कि वे जुलाई 2024 से लगातार 24 घंटे खड़े रहकर अपने नित्य दैनिक दिनचर्या का निर्वहन कर रहे हैं। योगी महंत श्री बाबा मोजनाथ खड़ेश्री के शिष्य हैं। इस दौरान खड़े श्री मायानाथ महाराज ने बताया कि 2 जनवरी 2026 रात्री को जागरण व 3 जनवरी 2026 को हवन व भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान युवा समाज सेवी फकीरचंद, बाली शर्मा, गोविन्द शर्मा, वैद्य दिनेश शर्मा, कृष्ण जागड़ा, ओमप्रकाश सांगवान, रणबीर सांगवान, विजय शेखावत, विजय सिंह, सुनील तंवर, सुन्दर तंवर, राजेश कुमार, डॉक्टर राकेश, पवन शर्मा, राजेश जागड़ा, संदीप गुर्जर, नरेश शर्मा, सुभाष, पोकर, प्रताप व शुभम सहित भक्त जन मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश: आदिवासी जमीन पर अवैध चर्च, मिशनरियों की जांच की करी मांग
उत्तर प्रदेश: भाकियू एकता शक्ति की हुई बैठक, रवि शंकर बने विधानसभा के अध्यक्ष
बिहार: गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा की हुई बैठक
मध्य प्रदेश: ₹40.71 लाख के सहकारी घोटाले के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बिहार: ससुराल प्रताड़ना से तंग होकर विवाहिता महिला ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश: पोरसा की गलियों में साफ पानी की समस्या का किया गया हल, नया ट्यूबवेल खनन हुआ शुरू