-
☰
उत्तर प्रदेश: मरहूम राजा ग़ज़नफ़र अली खान की बरसी पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 250 मरीजों की आंखों की जांच
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पूर्व राज्य मंत्री मरहूम राजा ग़ज़नफ़र अली ख़ान की बरसी के अवसर पर मरियम गर्ल्स कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट डोईवाला के सहयोग से एक निःशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पूर्व राज्य मंत्री मरहूम राजा ग़ज़नफ़र अली ख़ान की बरसी के अवसर पर मरियम गर्ल्स कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट डोईवाला के सहयोग से एक निःशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जरूरतमंद लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर लगभग 250 मरीजों की आंखों की जांच की गई, वहीं जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच के बाद मोतियाबिंद से पीड़ित 21 मरीजों को आपरेशन हेतु हिमालयन हॉस्पिटल, जॉलीग्रांट (डोईवाला) भेजा गया। शिविर के आयोजन पर मरियम एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा ने कहा कि मरहूम राजा ग़ज़नफ़र अली ख़ान हमेशा समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रह है। उनकी याद में हर साल हम इस तरह के शिविर लगाते रहते है। और इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करना उनके सामाजिक विचारों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। शिविर में मौजूद डॉक्टर एम फैजान ने बताया कि आंखों से संबंधित बीमारियों की समय रहते जांच बेहद जरूरी है। ऐसे शिविर लगाना लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं। और साईम राजा इसी तरह के शिविर समय समय पर लगाते रहते है। मौलाना मौहम्मद अली जौहर हाय एजुकेशन इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉक्टर मोहित बंसल ने कहा कि मरहूम राजा ग़ज़नफ़र अली खान की तरह सोसायटी अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा के अंदर भी समाजिक कार्य करने का जज़्बा कूट कूट कर भरा है। वे समय समय पर किसी न किसी माध्यम से समाजसेवा का काम करते रहते है। वहीं एमएलसी उम्मीदवार हाजी दानिश अख्तर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा ही सच्ची राजनीति है। इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं और ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए।इससे पूर्व शिविर का उद्धघाटन कॉलेज अध्यक्ष मरियम साईम,सोसायटी अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा, डॉक्टर एम फैजान खान, डॉक्टर मोहित बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर के सफल आयोजन में संस्था के पदाधिकारियों, कॉलेज व स्कूल के स्टाफ, चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा। शिविर के समापन्न पर हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट डोईवाला से आए डॉक्टर रितिका,डॉक्टर सुबोध गुप्ता,डॉक्टर अंजली असवाल,डॉक्टर शिवानी को सोसायटी के अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश: जेल में हत्या के प्रयास के आरोपी कैदी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बिहार: डीएम ने लोक शिकायतों की करी सुनवाई , 5 में से 3 मामलों का मौके पर हुआ निवारण
उत्तर प्रदेश: महिला आरोग्य समिति सदस्यों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश: आईपीएस अंशिका वर्मा का DDMS ऐप बना पुलिसिंग का डिजिटल गेमचेंजर
उत्तर प्रदेश: OTS योजना को लेकर उमड़ी भारी भीड़, 31 दिसंबर तक प्रथम चरण का अंतिम मौका
हरियाणा: साधु महाराज की खड़े होकर तपस्या, 41 दिन का जलधारा स्नान जारी