-
☰
राजस्थान: उन्हेल नागेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली नई 104 की सौगात
- Photo by : NCR Samachar
विस्तार
राजस्थान: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हेल नागेश्वर को मिली नई 104 एंबुलेंस की सौगात मरीजों को लाने ले जाने में कोई परेशानी नहीं आयेगी। वहीं 104 पायलेट राधेश्याम मेहर ने बताया कि, राजस्थान सरकार की तरफ से नई एंबुलेंस रविवार को उन्हेल नागेश्वर पहुंची, जिसकी पुजा नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी सचिव धर्मचंद जैन, सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह, डॉ. रजत सैनी, पारस जैन, नगर अध्यक्ष सोनू जैन ने की इस दौरान समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा वही चिकित्सा अधिकारी व अतिथियों द्वारा पायलेट का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जनकल्याणकारी योजनाओ को सार्थक बताया क्षेत्र के 45 गावों के लोगों को फास्ट चिकित्सा परिवहन की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली: राह टू क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन
हरियाणा: रोहतक में हुआ नेत्र जाँच और रक्त दान शिविर का आयोजन
मध्य प्रदेश: अनियंत्रित पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, दर्जनभर मजदूर घायल
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता ने लगवाया विशाल मेडिकल कैंप