-
☰
Neurotherapy Treatment: न्यूरोथैरेपी ट्रीटमेंट से हर असाध्य रोग का उपचार संभव
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
दीपक शर्मा/फरीदाबाद: रविवार, 4 अगस्त 2024 को न्यूरोथैरेपी उपचार केंद्र बी 313 ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद ने एक मुक्त उपचार शिविर का आयोजन प्रेम वाटिका ए ब्लॉक ग्रीन फील्ड में किया। यह उपचार शिविर केंद्र की संचालिका मास्टर न्यूरोथेरेपिस्ट अंजू शर्मा के निरीक्षण में किया गया। इस शिविर में 106 कॉलोनी वासियों ने शुगर, बी.पी का टेस्ट और कंधा, कमर, घुटने दर्द के साथ अन्य भी कई बिमारियों के उपचार का लाभ लिया।
विस्तार
दीपक शर्मा/फरीदाबाद: रविवार, 4 अगस्त 2024 को न्यूरोथैरेपी उपचार केंद्र बी 313 ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद ने एक मुक्त उपचार शिविर का आयोजन प्रेम वाटिका ए ब्लॉक ग्रीन फील्ड में किया। यह उपचार शिविर केंद्र की संचालिका मास्टर न्यूरोथेरेपिस्ट अंजू शर्मा के निरीक्षण में किया गया। इस शिविर में 106 कॉलोनी वासियों ने शुगर, बी.पी का टेस्ट और कंधा, कमर, घुटने दर्द के साथ अन्य भी कई बिमारियों के उपचार का लाभ लिया। न्यूरोथैरेपी पद्धति एक दवा मुक्त उपचार पद्धति है। इस पद्धति के जनक स्वर्गीय डॉक्टर लाजपत राय मेहरा है। इस पद्धति से न जाने कितने ही लोगों का बिना किसी दवाई और इंजेक्शन के दर्द रहित उपचार हुआ है। इस उपचार में मांसपेशियों और नसों पर विशेष बल दिया जाता है और बिना किसी मशीन की सहायता के आसानी महज कुछ ही दिनों में मरीज स्वस्थ हो जाता है। यह शिविर सुबह 6:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे तक आयोजित किया गया था। सभी कॉलोनी वासियों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना स्वास्थ्य लाभ लेते हुए भविष्य में केंद्र से उपचार करने के लिए संकल्प लिया। इस शिविर में प्रमुख रूप से दीपक गुप्ता, हरीश एवं भाटिया ने आयोजन पक्ष पर अपनी क्षमता से अधिक योगदान दिया। इस शिविर में दिल्ली के प्रशिक्षित व अनुभवी न्यूरोथेरेपिस्ट दीपक शर्मा, हिमांशु प्रजापति व सुषमा शर्मा, सलोनी, भावना एवं गायत्री ने आए हुए सभी बंधुओं का उपचार बहुत ही लगन से किया। अंजू शर्मा ने बाद में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, भविष्य में भी इस प्रकार के मुफ्त उपचार शिविर न्यूरोथैरेपी सेंटर द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। समाज में इस थेरेपी के द्वारा स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रवृत्ति बढ रही है और समाज इससे कई तरिके से लाभान्वित हो रहा है। भविष्य में इस केंद्र पर न्युरोथैरेपी प्रशिक्षण की सुविधा भी शुरू की जाएगी जिससे युवक और युवतियां इस इस थैरेपी को सीख कर जीवन में अपना आजीविका स्वयं चला सके।
राजस्थान: ईशरोदा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 10 जनवरी को
दिल्ली: वियान फाउंडेशन ने संवाद मणिका कार्यक्रम के जरिए "पहला सुख निरोगी काया" पर दिया बल
वेस्ट बंगाल: रूस ने विकसित की नई एमआरएनए वैक्सीन
छत्तीसगढ़: तांत्रिक के कहने पर युवक ने निगला चूजा, हुई मौत, पोस्टमार्टम में हुआ हैरतअंगेज खुलासा
उत्तर प्रदेश: भारत में 2024 में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से हुई मौतों पर चिंता बढ़ी