Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बीमार पीड़ित गौवंशो को उपचार हेतु पहुंचाया चिकित्सालय

- Photo by :

  Published by: Joga Ram , Date: 16/04/2024 05:14:36 pm Share:
  • Published by: Joga Ram ,
  • Date:
  • 16/04/2024 05:14:36 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कामधेनु सेना के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष कालुराम सुथार ने  सती माता गौ सेवा फाउंडेशन गौरथ एम्बुलेंस के कन्ट्रोल रूम नंबर 8058054800 सुचना दी। सिथली में किसी अज्ञात वाहन ने गौमाता को टक्कर मार जिससे उसके पैर टुट गये है तुरंत गौरथ भेजे उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाना है। 

विस्तार

राजस्थान: कामधेनु सेना के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष कालुराम सुथार ने  सती माता गौ सेवा फाउंडेशन गौरथ एम्बुलेंस के कन्ट्रोल रूम नंबर 8058054800 सुचना दी। सिथली में किसी अज्ञात वाहन ने गौमाता को टक्कर मार जिससे उसके पैर टुट गये है तुरंत गौरथ भेजे उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाना है। 

गौरथ के पहुंचने पर गौमाता को उसमें बिठाकर उपचार हेतु लेकर रवाना हुए। अभी रास्ते में चल रहे थे कि कामधेनु सेना के झंवर तहसील महासचिव बालुराम सुथार ने फोन करके बताया कि जोधपुर बालोतरा हाईवे पर डोली ग्राम में टाटा 407 ने एक नंदी महाराज को टक्कर मार दी। 

जिससे उसको अन्दरूनी चोटें ज्यादा लगी है समय रहते इलाज नहीं होने से मृत्यु भी हो सकती है गौरथ एम्बुलेंस ने उस नंदी महाराज को भी रास्ते से लेकर दोनों गौवंशो को चिकित्सा हेतु गौ गृहशाला बुझावड़ पहुंचाया। चिकित्सालय में चिकित्सा टीम ने भी समय पर गौवंशो को उपचार कर हो रही पीड़ा से राहत दिलाई। इस दौरान सुमेर सिंह राजपुरोहित,लादुराम,गौ सेवा समिति युवा मण्डल धवा एवं कई कामधेनु सैनिक‌ व गौभक्त मौजूद रहे।धनराशि देकर सहयोग भी किया।


गौरक्षक अशोक राणेजा हिंगोला ने आम जनता से निवेदन हैं कि जोधपुर के हिंगोला ग्राम से 70 किलोमीटर क्षेत्र में कहीं भी बीमार पीड़ित एवं दुघर्टनाग्रस्त गौवंशो को देखने पर श्री सती माता गौ सेवा फाउंडेशन गौरथ एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 8058054800 पर सुचना दे।