Contact for Advertisement 9650503773


Sl vs Ban: कड़वी यादों के साथ समाप्त हुआ मैच, प्लयेर्स ने नहीं मिलाया एक दूसरे से हांथ, जाने पूरा मामला 

प्लयेर्स ने नहीं मिलाया एक दूसरे से हांथ,

प्लयेर्स ने नहीं मिलाया एक दूसरे से हांथ, - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Md Hasan Raza , Date: 07/11/2023 11:31:33 am Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Md Hasan Raza ,
  • Date:
  • 07/11/2023 11:31:33 am
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में कई ड्रामे देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान माहौल काफी गर्माया हुआ था।

विस्तार

नई दिल्ली: आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में कई ड्रामे देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान माहौल काफी गर्माया हुआ था। यही वजह है कि जब मैच समाप्त हुआ तो श्रीलंका और बांग्लादेश के प्लेयर्स बिना एक दूसरे से हाथ मिलाये ही पवेलियन वापस लौट गए। 

आपको बता दें कि, इसकी शुरुआत श्रीलंकाई पारी के बीच हुई थी, जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यू जो कि टाइम आउट नियम के तहत एक भी गेंद खेले बिना ही पवेलियन वापस जाने को मजबूर कर दिया। इस वजह से काफी देर तक मैदान पर अंपायर और खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली थी , लेकिन अंत में मैथ्यूज को टाइम आउट ही किया गया। 

मामले पर कप्तान शाकिब ने दिया बड़ा बयान 
श्रीलंका को 3 विकेट से हराने के बाद बांग्लादेश कैप्टन शाकिब अल हसन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आये और इसका जवाब दिया। इस दौरान जब शाकिब से टाइम आउट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके उत्तर में कहा, मुझे एक फील्डर ने कहा कि, यदि मैं अपील करता हूँ तो मैथ्यूज को आउट करार दे दिया जायेगा। इसके बाद मैंने अपील कर दी। मैं नहीं जानता यह सही है या फिर गलत लेकिन अगर यह नियम है तो  मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।  


Featured News