Contact for Advertisement 9650503773


Sl vs Ban: एंजेलो मैथयूज को टाइम आउट करने के पीछे शाकिब नहीं बल्कि यह खिलाड़ी था 'मास्टरमाइंड'  

टाइम आउट करने के पीछे शाकिब नहीं बल्कि यह खिलाड़ी था 'मास्टरम

टाइम आउट करने के पीछे शाकिब नहीं बल्कि यह खिलाड़ी था 'मास्टरमाइंड'   - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Md Hasan Raza , Date: 07/11/2023 01:15:03 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Md Hasan Raza ,
  • Date:
  • 07/11/2023 01:15:03 pm
Share:

संक्षेप

Angelo Mathews Time Out: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिए गया, जिसने क्रिकेट जगत में विवाद को जन्म दिया है। हर तरफ इस विवाद को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई पूर्व क्रिकेट और भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी शाकिब को विलन ठहरा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, एंजेलो को मैथ्यूज को आउट कराने के पीछे शाकिब का हाथ नहीं बल्कि नजमुल हौसेन शांतो खिलाड़ी का हाँथ हैं।

विस्तार

Angelo Mathews Time Out: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिए गया, जिसने क्रिकेट जगत में विवाद को जन्म दिया है। हर तरफ इस विवाद को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई पूर्व क्रिकेट और भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी शाकिब को विलन ठहरा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, एंजेलो को मैथ्यूज को आउट कराने के पीछे शाकिब का हाथ नहीं बल्कि नजमुल हौसेन शांतो खिलाड़ी का हाँथ हैं। दरअसल जब हेलमेट वाली घटना हुई तो उस वक्त शाकिब इस बारे में सोच तक नहीं रहें थे। वहीं उनके साथी खिलाड़ी शान्तो सबसे पहले अपने कप्तान के पास गए और उनसे इस बारे में बातें करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान शाकिब से अंपायर से टाइम आउट की अपील करने के लिए बोला। जिसके बाद शाकिब अंपायर के पास गए और उनसे इस बारे में बात की।

जब शाकिब अंपायर के पास वह गए तो अम्पायर भी हैरान हो गए। एक पल में अंपायर ने सोचा कि शाकिब सिर्फ मज़ाक कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि हाँ मैं मुस्कुरा जरूर रहा हूँ, लेकिन टाइम आउट की अपील मैं सही कर रहा हूँ, जिसके बाद भी मैदानी अम्पायर अपने में बात करने लगे और आखिर में फैसला लेते हुए शाकिब को आउट करार कर दिया गया। बता दें कि, मैथ्यूज को जब यह पता चला तो काफी हैरान हो गए। 

मैथ्यूज ने अंपायर से अपने हेलमेट को लेकर बात की और साथ ही शाकिब से भी अपनी मुश्किल हालात को बयान किया। लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने मैथ्यूज की एक न सुनी और अपने फैसले पर अडिग रहे। बता दें कि, जब मैथ्यूज वापस जा रहे थे तो काफी हैरान और गुस्से में नज़र आये थे। पवेलियन की ओर रवाना होते वक्त उन्होंने अपना हेलमेट भी फेंक दिया था। 

दूसरी ओर बांग्लादेश की पारी के बीच मैथ्यूज ने शाकिब को आउट करने में भी कामयाब रहे। टाइम का इशारा कर खूब जश्न भी मनाया। इस बार के साथ ही श्रीलंका के लिए सेमीफइनल की रेस समाप्त हो गई। बांग्लादेश ने यह मैच 3 विकेट रहते हुए जीत लिया। 


Featured News