Contact for Advertisement 9650503773


हिमाचल प्रदेश: शाहिद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवे संस्करण का हुआ फाइनल मुकाबला 

- Photo by : NCR Samachar

हिमाचल प्रदेश  Published by: Hemant Chauhan , Date: 19/04/2024 02:22:29 pm Share:
  • हिमाचल प्रदेश
  • Published by: Hemant Chauhan ,
  • Date:
  • 19/04/2024 02:22:29 pm
Share:

संक्षेप

हिमाचल प्रदेश: शाहिद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवे संस्करण का फाइनल मुकाबला नगेता और सेन वाला टीम के बीच में हुआ। नगेता टीम ने 6 ओवर में 77 रन बनाकर विपक्षी टीम को चुनौती दी।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश: शाहिद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवे संस्करण का फाइनल मुकाबला नगेता और सेन वाला टीम के बीच में हुआ। नगेता टीम ने 6 ओवर में 77 रन बनाकर विपक्षी टीम को चुनौती दी। सेन वाला इस चुनौती को पार नहीं कर पाई ओर 61 रन ही बना पाई। नगेता ने यह फाइनल मुकाबला 16 रनों से जीत लिया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच ब्लैक बॉयज पनार और सेंन वाला के बीच में हुआ जिसमें सैन वाला टीम विजय रही, दूसरा सेमीफाइनल नगेता भामरू 11 के बीच में हुआ। जिसे की नगेता टीम ने अपनी तरफ करके फाइनल में प्रवेश बनाया। 

शहीद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवीं संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में शाहिद रोत्तम लाल के पिताजी कृष्ण दत्त द्वारा विजय टीम को ट्रॉफी और एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता रही सेन वाला टीम को 51000 और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज दिशांत को 5100 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया बेस्ट बैट्समैन रोहित नागिता टीम से बेस्ट गेंदबाज दिशांत बेस्ट कीपर शीलू  सेन वाला टीम से रहे। 

शहिद रोत्तम लाल मेमोरियल टूर्नामेंट में 80 टीमों ने भाग लिया था और दुर्गा नवयुवक मंडल कांसर द्वारा इस आयोजित करवाया गया था। नवयुवक मंडल द्वारा दूरदराज से आई टीमों के लिए प्रतिदिन भंडारे की व्यवस्था की गई।उनके इस सराहनीय कार्य के लिए कांसर गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया।