Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: उन्हेल पुलिस टीम ने अपहरण के तीन आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

- Photo by :

  Published by: Goverdhan Singh , Date: 16/04/2024 03:23:14 pm Share:
  • Published by: Goverdhan Singh ,
  • Date:
  • 16/04/2024 03:23:14 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया की  बनेसिंह पुत्र भगवान सिंह जाति राजपुत निवासी सरवर थाना उन्हेल ने परिवाद पेश किया।  की दिनांक 4, 4 ,2024 को शाम 4 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गया तो बैंक के बाहर पहले से घात लगाए बैठे चार पांच व्यक्ति जिनमे सुरज सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी पिपलिया एमपी प्रधान सिंह पुत्र बालु सिंह राजपुत निवासी बड़नगर एमपी गोविंद सिंह निवासी पिपलिया जाफर एमपी श्याम सिंह निवासी रणायरा एमपी एवम 7 व्यक्ति जिप में बैठे थे एवम कुछ आरोपी 7 से 8 मोटरसाइकिल पर थे। 

विस्तार

राजस्थान: पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया की  बनेसिंह पुत्र भगवान सिंह जाति राजपुत निवासी सरवर थाना उन्हेल ने परिवाद पेश किया।  की दिनांक 4, 4 ,2024 को शाम 4 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गया तो बैंक के बाहर पहले से घात लगाए बैठे चार पांच व्यक्ति जिनमे सुरज सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी पिपलिया एमपी प्रधान सिंह पुत्र बालु सिंह राजपुत निवासी बड़नगर एमपी गोविंद सिंह निवासी पिपलिया जाफर एमपी श्याम सिंह निवासी रणायरा एमपी एवम 7 व्यक्ति जिप में बैठे थे एवम कुछ आरोपी 7 से 8 मोटरसाइकिल पर थे। 


इन्होने मिलकर जबरन मेरे हाथ बांध दिए एवम मेरे साथी के भी हाथ बांध दिए मेने मना किया तो तो आरोपी ने मुझे देशी कट्टा बताकर जान से मारने की धमकी दी एवम गाड़ी में बिठा कर बडौद एमपी ले गए वहा से फिर मादकोटा में श्याम सिंह के कमरे में बंद कर दिया तथा धमकाकर जबरन मेरे फोटो खिंचकर नोटरी स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए एवं आरोपी खुद गवाह बन गए। 


 इस परिवाद में प्रकरण संख्या 49/2024 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया वही मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के निर्देशन में कालुराम वर्मा व्रताधिकारी गंगधार के सुपरविजन में थाना प्रभारी भंवर सिंह शक्तावत थाना उन्हेल टीम का गठन कर अभियुक्त सुरेश सिंह प्रधान सिंह मेहरबान सिंह को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वही मुलजिमों का रिमांड पर लेकर अनुसंधान जारी है।