-
☰
उत्तर प्रदेश: ललितपुर के एक युवक ने MBBS की उपाधि लेकर समाज का नाम किया रोशन
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ललितपुर जिले के सकतू निवासी रामचरन पटेल के पुत्र ने पहले झांसी मेडीकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद किंग जार्ज बेली यूनिवर्सिटी लखनऊ से MS (नाक कान गले सर्जन) की उपाधि प्राप्त करते ही पटेल परिवार में खुशी का कोई ठिकाना न रहा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ललितपुर जिले के सकतू निवासी रामचरन पटेल के पुत्र ने पहले झांसी मेडीकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद किंग जार्ज बेली यूनिवर्सिटी लखनऊ से MS (नाक कान गले सर्जन) की उपाधि प्राप्त करते ही पटेल परिवार में खुशी का कोई ठिकाना न रहा। डॉक्टर अरविंद्र पटेल को आशीर्वाद एवं बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है, जिसमें बुंदेल खण्ड कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और सभी लोगों को मिठाइयां बांटी। शुभकामनाएं देने वालों में रामसेवक निरंजन (शिक्षक) धनीराम पटेल (वकील साहब) सरजू प्रसाद पटेल (नन्ना) प्रकाश सिंह पटेल, मुकेश पटेल, धवा मनी पटेल, संजय भाई दिनेश पटेल, रोहित पटेल, चौकी भगवान सिंह पटेल, समाज के सभी लोगों ने बधाई दी।
राजस्थान: ग्राम मोरदा नदी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया
मध्य प्रदेश: देवसर मार्ग पर अधूरी सड़क, ट्रेलर फंसा और घंटों जाम, विकास पर उठे सवाल
राजस्थान: जोधपुर कैफ़े ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया
गुजरात: कटगढ़ में RSS का प्रशिक्षण वर्ग, 2 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
राजस्थान: वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन ने देशभर में की नई नियुक्तियां, महिला सशक्तिकरण पर होगा जोर
उत्तराखंड: गंगोलीहाट में पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों संग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया