Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ललितपुर के एक युवक ने MBBS की उपाधि लेकर समाज का नाम किया रोशन 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Karan Singh , Date: 11/09/2023 01:38:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Karan Singh ,
  • Date:
  • 11/09/2023 01:38:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: ललितपुर जिले के सकतू निवासी रामचरन पटेल के पुत्र ने पहले झांसी मेडीकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद किंग जार्ज बेली यूनिवर्सिटी लखनऊ से MS (नाक कान गले सर्जन) की उपाधि प्राप्त करते ही पटेल परिवार में खुशी का कोई ठिकाना न रहा। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: ललितपुर जिले के सकतू निवासी रामचरन पटेल के पुत्र ने पहले झांसी मेडीकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद किंग जार्ज बेली यूनिवर्सिटी लखनऊ से MS (नाक कान गले सर्जन) की उपाधि प्राप्त करते ही पटेल परिवार में खुशी का कोई ठिकाना न रहा। 

डॉक्टर अरविंद्र पटेल को आशीर्वाद एवं बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है, जिसमें बुंदेल खण्ड कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और सभी लोगों को मिठाइयां बांटी। शुभकामनाएं देने वालों में रामसेवक निरंजन (शिक्षक) धनीराम पटेल (वकील साहब) सरजू प्रसाद पटेल (नन्ना) प्रकाश सिंह पटेल, मुकेश पटेल, धवा मनी पटेल, संजय भाई दिनेश पटेल, रोहित पटेल, चौकी भगवान सिंह पटेल, समाज के सभी लोगों ने बधाई दी।