-
☰
उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा-संगिनी कर्मियों ने सीएम को संबोधित सौंपा ज्ञापन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आशा और संगिनी कर्मियों ने सीएचसी मेडिकल ऑफीसर को सीएम को संबोधित सौंपा ज्ञापन, जल्द भुगतान की मांग।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आशा और संगिनी कर्मियों ने सीएचसी मेडिकल ऑफीसर को सीएम को संबोधित सौंपा ज्ञापन, जल्द भुगतान की मांग। आशा और संगिनी कार्यकर्ता इन दिनों अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। मार्च 2025 से अब तक का आधार भुगतान, राज्य वित्त अनुदान, अनुतोष राशि सहित अन्य प्रोत्साहन राशियों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। इसी क्रम में गुरूवार को आशा और संगिनी कार्यकर्ताओं ने मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उप मुख्य मंत्री (स्वास्थ्य मंत्री ) को संबोधित ज्ञापन मेडिकल आफीसर डा0 रोहन दिवाकर को सौंपा। और जल्द अबशेष भुगतान कराये जाने की मांग की। आक्रोशित आशाओं और संगिनी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आंशिक राशि भेजी गई है, लेकिन अधिकांश जनपदों में भुगतान लंबित है।इसी को लेकर कई जिलों में आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहजहांंपुर, भावलखेड़ा, सीएचसी दुदही (कुशीनगर) समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन जारी है। आशा कर्मियों का कहना है कि वर्षां से कई प्रोत्साहन योजनाओं की राशि या तो बकाया है या फिर पूरी तरह रोक दी गई है। इससे उनकी आजीविका का संकट गहराता जा रहा है। गोल्डन आयुष्मान कार्ड और एबीएचए आईडी का भुगतान भी अटका। प्रदेश मेंं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने पर प्रति कार्ड 15 रूपये की दर से 5.38 करोड़ कार्डों का भुगतान कुल 80.7 करोड़ रूपये अब तक नहीं हुआ है। इसी तरह आयुष्मान भारत हेल्थ आकाउंट (एबीएचए आईडी) बनाने पर घोषित 10 रूपये प्रति आईडी की दर से 12.45 करोड़ रूपये आईडी के लिए 125.5 करोड़ रूपये का भुगतान लंबित है। कुल मिलाकर 206.2 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रदेश की आशा एवं संगिनी कार्यकर्ताओं की अभी तक नहीं दी गई है।आशा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन को प्रदेश भर में विस्तार दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुमन, शारदा शर्मा, श्रुति कीर्ति, सरोज कुमारी, मीना देवी, मुन्नी देवी गीता देवी, खेमा, सरिता देवी, सीमा कुमारी, रेनू कुमारी, ममता, लल्लावती, मनीषा, पूजा शर्मा, राजेश्वरी देवी, रजनी, शर्मीला चौधरी, रामा देवी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहीं
उत्तर प्रदेश: यात्रियों को नशा देकर लूटने वाला कुख्यात जहरखुरान बबलू गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: घर में काम करते समय सांप के काटने से ई-रिक्शा चालक की मौत
हरियाणा: म्हारा हरियाणा' कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण, 306 लाभार्थियों को सौंपे गए आवास पत्र
उत्तर प्रदेश: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2800 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित