Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: संचारी रोग से बचाव के लिए माधोगंज प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को किया गया जागरूक 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Bachelal , Date: 12/10/2023 12:12:19 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Bachelal ,
  • Date:
  • 12/10/2023 12:12:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सदरियापुर माधोगंज आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत विद्यालय में शिक्षक द्वारा संचारी रोग के संबंध में जागरूक करने को प्रेरित करने के लिए छात्र/छात्राओं को सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि, संचारी रोग वे रोग होते हैं जो संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सदरियापुर माधोगंज आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत विद्यालय में शिक्षक द्वारा संचारी रोग के संबंध में जागरूक करने को प्रेरित करने के लिए छात्र/छात्राओं को सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि, संचारी रोग वे रोग होते हैं जो संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। इनमें मलेरिया, टाइफाइड (मियादी बुखार), चेचक इन्फ्लूएंजा, डेंगू और डायरिया को शामिल किया गया है। बरसात के उमस भरे मौसम में ये बीमारियां बहुत फैलती। 

प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता बताया कि कंपन के साथ तेज बुखार, शरीर पर दाने, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी- दस्त, दौरे आना आदि लक्षण संचारी रोग के लक्षण है। रोकथाम की ट्रिप्स में खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं और बिना चिकित्सक की सलाह से अनावश्यक दवाइयों का सेवन न करें। घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे और इनमें पानी जमा न होने दें। जमा पानी से मच्छर पनपते हैं। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, जूता मौजा का प्रयोग करें व मच्छरों बचने के लिए मच्छर नाशक दवाइयां का प्रयोग करें। 

आज नामांकित 102 बच्चों में 76 बच्चे उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत मीनू के अनुसार मौसमी सब्जी व सोयाबीन बड़ी युक्त तहरी व दूध का आनंद लिया। बच्चों को संचारी रोग रोकथाम संबंधी ऑडियो भी सुनवाया गया। प्रशिक्षु सृष्टि गुप्ता, आयुषी गुप्ता व रसोईया प्रेमवती, रामसुखी व गीता मौजूद रही।


Featured News