-
☰
उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर किया हमला, मतदान का पालन करने की अपील
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बरेली पहुंचे जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया से पूछो कि पार्टी तो एक खानदान की है आपके अपने में सबको शामिल कर रहे हो।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बरेली पहुंचे जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया से पूछो कि पार्टी तो एक खानदान की है आपके अपने में सबको शामिल कर रहे हो। उनके इरादा सिर्फ प्रदेश को लूटने का है। सरकारी संसाधनों की लूटने गुंडे माफिया सत्ता के संरक्षण में पहले यह समाजवादी पार्टी की चाहत है। प्रदेश के लोग कभी भी उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे, जब-जब सपा सत्ता में रही है। तब तक गुंडे बदमाशों का प्रदेश में राज्य रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि एस आई आर पर कहाँ कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग की निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं। कोई गड़बड़ी नहीं है उनको पता है कि राजद के जंगल राज को बिहार की जनता ने न कर दिया। इसी तरह सपा के गुंडाराज को उत्तर प्रदेश की जनता 27 में जानकारी देगी। इस वजह से संभावित हार को देखकर के अपनी फेस सेविंग के लिए अपनी बयान बाजी प्रारंभ कर दी है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कोई भी मतदाता वंचित न हो मतदान करने से और हम सब मिलकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और उसके बाद दिवंगत विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल की परिजनों से मिलकर भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की।
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में यातायात जागरूकता रथ को SSP ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में विशेष अभियान अवैध हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न पर सख्त कार्रवाई
राजस्थान: रंगदारी गिरोह के चार आरोपी रिमांड पर, जुलूस निकालकर संदेश दिया
उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने जन्मदिन पर हजारों लोगों में कंबल वितरित किया गया
बिहार: रामराज्य और ग्रामीण रोजगार पर बोले विवेक ठाकुर
उत्तर प्रदेश: करन भूषण का वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर हुआ वायरल