Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ट्रांसमिशन बिजली लाइन की चपेट में आने से चार युवकों की हुई दर्दनाक मौत 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 12/06/2025 11:22:07 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 12/06/2025 11:22:07 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: इस हृदयविदारक हादसे पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व जहूराबाद विधानसभा की पूर्व विधायक सैय्यदा शादाब फातिमा नरवर गांव पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: इस हृदयविदारक हादसे पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व जहूराबाद विधानसभा की पूर्व विधायक सैय्यदा शादाब फातिमा नरवर गांव पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने सबसे पहले मृतक छोटेलाल यादव की पत्नी रंजू देवी, तीन पुत्रियों और एक पुत्र से मिलकर घटना पर शोक जताया और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद उन्होंने अमन यादव के पिता हीरालाल यादव, गोरख यादव एवं रविंद्र उर्फ कल्लू सिपाही के पिता कुन्नू यादव से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि "यह घटना अत्यंत दुखद है, जिसने माताओं की गोद सुनी कर दी और बहनों की मांग उजाड़ दी। पूरी मानवता इस त्रासदी से व्यथित है। ईश्वर किसी को भी ऐसा दुःख न दे।

घटना के आयोजक सुरेंद्र पंथी से मिलकर उन्होंने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही घायल पवन यादव, जितेंद्र यादव और संतोष यादव के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि "इस दुख की घड़ी में मैं पूरी तन्मयता के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हूं। जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं मौजूद रहूंगी।" इस अवसर पर डॉ. बृजभान सिंह बघेल, मनोज यादव, रविंद्र यादव, सदरे आलम (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), मिनहाज अंसारी, महेंद्र यादव, उपेन्द्र यादव, जयराम यादव, रामदरश यादव, रामनारायण यादव, नंद यादव, रामदेव यादव, अशलम अहमद, लालजी यादव अरुण कुमार यादव, अजय खरवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गांव में अभी भी मातम का माहौल है और लोग इस घटना को भूल नहीं पा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने की मांग की है।


Featured News