-
☰
उत्तर प्रदेश: GOYAL IMPEX ने 10-12 करोड़ बकाया न मिलने पर अधिकारियों से करी शिकायत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लुधियाना (पंजाब) की प्रतिष्ठित फर्म GOYAL IMPEX ने बहेड़ी के कुछ कपड़ा व्यापारियों पर करीब 10 से 12 करोड़ रुपये का भुगतान रोकने का गंभीर आरोप लगाया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लुधियाना (पंजाब) की प्रतिष्ठित फर्म GOYAL IMPEX ने बहेड़ी के कुछ कपड़ा व्यापारियों पर करीब 10 से 12 करोड़ रुपये का भुगतान रोकने का गंभीर आरोप लगाया है। फर्म के मालिक का कहना है कि वह लगातार बहेड़ी आकर अपने बकाया पैसे की मांग करते रहे, लेकिन संबंधित व्यापारी हर बार आज-कल की तारीख देकर टालते रहे। बताया जा रहा है कि बार-बार चक्कर लगाने और मानसिक परेशानी के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ, तो GOYAL IMPEX के मालिक ने मजबूर होकर अयोध्या के बड़े महंत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। इसके साथ ही बरेली के एसएसपी को भी लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि बहेड़ी के कुछ कपड़ा व्यापारियों ने जानबूझकर उनका पैसा फंसा रखा है और खुलेआम कह रहे हैं कि “जिससे शिकायत करनी है कर लो, पैसा नहीं देंगे।” इस रवैये से न केवल बाहरी व्यापारियों का भरोसा टूट रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश के व्यापारिक माहौल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। GOYAL IMPEX की ओर से प्रशासन से मांग की गई है कि दोषी व्यापारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके और भविष्य में कोई भी व्यापारी उत्तर प्रदेश या बहेड़ी में व्यापार करने से न डरे। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि इस पूरे मामले को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में पीड़ित व्यापारी की मदद करता है या हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है।
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में यातायात जागरूकता रथ को SSP ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में विशेष अभियान अवैध हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न पर सख्त कार्रवाई
राजस्थान: रंगदारी गिरोह के चार आरोपी रिमांड पर, जुलूस निकालकर संदेश दिया
उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने जन्मदिन पर हजारों लोगों में कंबल वितरित किया गया
बिहार: रामराज्य और ग्रामीण रोजगार पर बोले विवेक ठाकुर
उत्तर प्रदेश: करन भूषण का वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर हुआ वायरल