Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: GOYAL IMPEX ने 10-12 करोड़ बकाया न मिलने पर अधिकारियों से करी शिकायत 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: , Date: 09/01/2026 02:51:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 09/01/2026 02:51:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: लुधियाना (पंजाब) की प्रतिष्ठित फर्म GOYAL IMPEX ने बहेड़ी के कुछ कपड़ा व्यापारियों पर करीब 10 से 12 करोड़ रुपये का भुगतान रोकने का गंभीर आरोप लगाया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: लुधियाना (पंजाब) की प्रतिष्ठित फर्म GOYAL IMPEX ने बहेड़ी के कुछ कपड़ा व्यापारियों पर करीब 10 से 12 करोड़ रुपये का भुगतान रोकने का गंभीर आरोप लगाया है। फर्म के मालिक का कहना है कि वह लगातार बहेड़ी आकर अपने बकाया पैसे की मांग करते रहे, लेकिन संबंधित व्यापारी हर बार आज-कल की तारीख देकर टालते रहे। बताया जा रहा है कि बार-बार चक्कर लगाने और मानसिक परेशानी के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ, तो GOYAL IMPEX के मालिक ने मजबूर होकर अयोध्या के बड़े महंत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। इसके साथ ही बरेली के एसएसपी को भी लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि बहेड़ी के कुछ कपड़ा व्यापारियों ने जानबूझकर उनका पैसा फंसा रखा है और खुलेआम कह रहे हैं कि “जिससे शिकायत करनी है कर लो, पैसा नहीं देंगे।” इस रवैये से न केवल बाहरी व्यापारियों का भरोसा टूट रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश के व्यापारिक माहौल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। GOYAL IMPEX की ओर से प्रशासन से मांग की गई है कि दोषी व्यापारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके और भविष्य में कोई भी व्यापारी उत्तर प्रदेश या बहेड़ी में व्यापार करने से न डरे। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि इस पूरे मामले को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में पीड़ित व्यापारी की मदद करता है या हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है।