Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 18/04/2024 01:09:14 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 18/04/2024 01:09:14 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अहरौरा नगर में रामनवमी के उपलक्ष में मोहल्ला सत्यानगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में प्रातः हवन पूजन दोपहर में विश्व हिंदू परिषद अहरौरा इकाई द्वारा 9 कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अहरौरा नगर में रामनवमी के उपलक्ष में मोहल्ला सत्यानगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में प्रातः हवन पूजन दोपहर में विश्व हिंदू परिषद अहरौरा इकाई द्वारा 9 कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। उसके बाद सायं 5:00 बजे मंदिर प्रांगण से भगवान राम की शोभायात्रा रथ पर निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त भगवान राम का जय घोष करते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया शोभायात्रा में डीजे, रथ एवं घुड़सवारी दिखा इस वर्ष का रामनवमी अपने आप में नगर वासियों ने विशेष रूप से मनाया क्योंकि भगवान राम अयोध्या में 500 वर्षों बाद अपने नए भवन में विराजमान हुए जिसको देखते हुए पूरे नगर में विशेष तरह का जोश उमंग उत्साह रहा। 

शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद अहरौरा के नगर अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में निकल गई शोभायात्रा जीन मार्गो से गुजर रही थी उक्त मुहल्लों में लोगों ने शरबत जलपान आदि की व्यवस्था नगर वासियों के द्वारा की गई थी शोभायात्रा में नगर पालिका द्वारा नगर में सफाई चुना छिड़काव की व्यवस्था की गई थी। 

शोभायात्रा सकुशल संपन्न हो सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी बृजेश सिंह व चौकी इंचार्ज मनोज राय स्वयं दलबल के साथ मौजूद रहे। रामनवमी शोभायात्रा में उपस्थित प्रमुख लोगों में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह अग्रहरि, जय किशन जयसवाल, आशीष अग्रहरि, कमलेश केसरी, हनुमान केसरी, दीपक, प्रेम केसरी, नीरज केशरी, विकास सिंह, सिद्धार्थ अग्रहरि, पंकज सोनखर, रमेश सिंह, मनीष मिश्रा, आशु पांडे सहित हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।


Featured News