-
☰
उत्तर प्रदेश: शादी की खुशी में लौट रहे हसीन की करंट से मौत, जनाजे में बदली घर की खुशियां
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: परिवार की जिन जिम्मेदारियों को निभाने की खातिर हसीन अपने घर से दूर रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे, उनको अंजाम तक पहुंचाने का जब वक्त आया तो वो खुद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। घर में छोटे भाई-बहन की शादी थी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: परिवार की जिन जिम्मेदारियों को निभाने की खातिर हसीन अपने घर से दूर रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे, उनको अंजाम तक पहुंचाने का जब वक्त आया तो वो खुद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। घर में छोटे भाई-बहन की शादी थी। महाराष्ट्र के पुणे में रहकर फर्नीचर का काम करने वाले हसीन बरेली की ट्रेन पकड़ते, उससे पहले ही करंट के एक झटके ने शादी की शहनाई को मातमी चीख-पुकार और सिसकियों में बदल दिया। लिहाजा जिस घर से बहन की डोली निकलनी थी और भाई के सिर पर सेहरा सजना था, वहां हसीन का जनाजा निकलेगा। परिवार वाले पुणे से शव बरेली आने के इंतजार में हैं। दरअसल, सीबीगंज के गांव बंडिया निवासी 35 साल के हसीन अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में रहकर फर्नीचर का काम करते थे। एक जून को छोटी बहन चमन और दो जून को छोटे भाई सरताज की शादी थी। लिहाजा 23 मई शुक्रवार को सारा काम खत्म कर बरेली आने की तैयारी में थे। पुणे में इन दिनों धुआंधार बारिश हो रही है। परिजनों के मुताबिक, वह सामान को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल डाल रहे थे, इसी बीच नंगे करंट के तारों की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। बरेली के बंडिया गांव में मौजूद उनके घर जब ये खबर पहुंची, तो पूरा परिवार बेसुध हो गया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। कारोबार की खातिर कम उम्र में छोड़ दिया था घर पांच भाइयों में सबसे बड़े 35 साल के हसीन ने बेहद कम उम्र में रोजी-रोटी की खातिर घर छोड़ दिया। पुणे में रहकर फर्नीचर का काम करने लगे। अपने तीन भाइयों को भी पुणे बुलाकर फर्नीचर के काम में लगाकर सहारा बना लिया। हसीन खुद शादी-शुदा हैं और पांच बच्चे हैं। अपनी बच्चों की परवरिश तो कर ही रहे थे, साथ ही सभी छोटे भाइयों का भी सहारा बने रहे। अब उनकी मौत के बाद पत्नी व बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा बंडिया गांव सदमें में डूब गया हसीन की मौत की खबर सुनने के बाद पूरा बंडिया गांव सदमें में डूब गया। हर किसी को इसी बात का मलाल है कि जिस घर के अंदर कल तक शादी की तैयारियां चल रहीं थीं, वहां अब परिवार के एक सदस्य का जनाजा आना है। हसीन के तीन भाई उन्हीं के साथ पुणे में रहकर काम करते हैं, लिहाजा शव को एंबुलेंस के जरिए बरेली लाया जा रहा है। रविवार दोपहर तक शव बरेली आने की बात कही जा रही है।
मध्य प्रदेश: अमरनाथ यात्रा के दौरान 23 वर्षों से लगते आ रहा लंगर, श्रद्धालुओं की लगी भीड़
मध्य प्रदेश: सिविल न्यायालय गाडरवारा में 21 जून 2025 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश: 2026 से सिनेमाघरों मिलेगी एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म, द 7 डेथ्स टीजर लॉन्च होगी
राजस्थान: जिला प्रशासन और आमजन ने उत्साह पूर्वक गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उत्तर प्रदेश: नोएडा में 6 चौकी प्रभारी निलंबित 4 को दिया नोटिस, अपराध न रोकने पर हुई कार्यवाई