-
☰
उत्तर प्रदेश: ट्रक/डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ट्रक/डंपर संख्या up 70 GT 8444 जो दारागंज की तरफ से अनदावा की ओर जा रहा था कि अचानक एक बाइक up 70 BS4494 पर सवार दो व्यक्ति (विशाल मिश्र निवासी मोरी दारागंज उम्र करीब 34 वर्ष,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ट्रक/डंपर संख्या up 70 GT 8444 जो दारागंज की तरफ से अनदावा की ओर जा रहा था कि अचानक एक बाइक up 70 BS4494 पर सवार दो व्यक्ति (विशाल मिश्र निवासी मोरी दारागंज उम्र करीब 34 वर्ष, दूसरा व्यक्ति अज्ञात) की डम्पर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। दोनों शवों को झूंसी पुलिस के द्वारा SRN मर्चरी हाउस भेजवाया गया तथा डम्पर को कब्जे में लिया गया है।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल