-
☰
उत्तर प्रदेश: लकड़ी तस्करों ने वन दरोगा और कर्मियों पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर वन दरोगा की अगुवाई में वनकर्मियों की टीम पर लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में वन दरोगा और पांच वनकर्मी घायल हो गए। घटना गुरुवार को हुई, जब बभनी रेंज के रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे को सूचना मिली कि गोहड़ा गांव के जंगल में कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी काटने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर उन्होंने वन दरोगा अरविंद तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई और मौके पर भेजा। टीम ने वहां सात तस्करों को लकड़ी काटते हुए पाया। जैसे ही वनकर्मियों ने उनसे पूछताछ की, तस्कर आक्रामक हो गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वन दरोगा और पांच वाचर घायल हो गए, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद, घायल वनकर्मियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर सात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि वनकर्मियों की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।