-
☰
Virat Kohli: प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंचे किंग कोहली, ICC टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, जाने दूसरे नंबर पर है कौन ?
प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंचे किंग कोहली - Photo by : Social Media
संक्षेप
World Cup 2023: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पोजीशन का दावा और भी पक्का कर लिया। बता दें कि, भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया।
विस्तार
World Cup 2023: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पोजीशन का दावा और भी पक्का कर लिया। बता दें कि, भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। विराट कोहली का यह 49 वां एक दिवसीय शतक था। इस शतक को जड़ते ही किंग कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 49 वें एक दिवसीय शतक की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी है इस सूची में कल हुए मैच की बात करे तो टॉस जीतकर कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 326 रन बनाये। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका केवल 83 रन पर ही ऑल आउट हो कर पवेलियन लौट गई।
प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंचे किंग कोहली
बता दें कि विराट कोहली अब आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच चुके हैं। किंग कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में 12 बार यह ख़िताब अपने नाम किया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल अपने करियर में 11 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस सूची में भारत के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी हैं। सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब जीतने के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा, महिला जयवर्धन और शेन वॉटसन ने भी 10-10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब जीता है।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ