Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: चित्तौड़गढ़ कपासन में हुआ मतदान मेहन्दी कार्यक्रम 

- Photo by :

  Published by: Gajendra Singh , Date: 16/04/2024 03:35:18 pm Share:
  • Published by: Gajendra Singh ,
  • Date:
  • 16/04/2024 03:35:18 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ कपासन लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रेरणा देने हेतु ग्राम पंचायत हथियाना में कृषि विभाग की स्थानीय महिला कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी के निर्देशन में मतदान मेहन्दी कार्यक्रम दिनांक 16.04.2024 को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया। 

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ कपासन लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रेरणा देने हेतु ग्राम पंचायत हथियाना में कृषि विभाग की स्थानीय महिला कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी के निर्देशन में मतदान मेहन्दी कार्यक्रम दिनांक 16.04.2024 को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया। 


कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी स्वयं अपने हाथों में मतदान मेहंदी  बनवाकर ग्रामीण महिला एवं नव मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी सौरभ मीणा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  कल्पना शर्मा मंजू शर्मा निर्मला शर्मा उषा बीरवाल आशा सहयोगिनी रतनी जाट शहनाज बानो संतोष राव राजिविका महिला स्वयं सहायता समूह से क्लस्टर प्रभारी नीलम चौहान क्लस्टर प्रबंधक सीमा नायक लेखापाल मंजू लोहार लेखा संधारक पूजा तंबोली एवं  राजिविका की  समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया ।


कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  मंजू  शर्मा ने मतदाता गीत चालो सहेलियां आपा वोट देवा चाला गीत  के द्वारा महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।   इसी के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदडी में बूथ लेवल अधिकारी कमलेश जी सैनी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रंगोली एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय से अध्यापक एवं अध्यापिका नरेश कुमार सुमित्रा सुथार सुमन मीणा सुनीता देवठिया एवं विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। 


कार्यक्रम के अंत में मतदान जागरूकता के लिए महिलाओं से मतदाता जागरूकता नारे बुलाए गए। ग्राम पंचायत हथियाना में अलग-अलग जगह पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कम से कम 200 से 250 महिलाओं ने भाग लिया। अंत में कनिष्ठ सहायक किशन लाल जाट द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।