Contact for Advertisement 9650503773


World Teachers Day 2023: आज है विश्व शिक्षक दिवस, जाने क्या दे अपने शिक्षक को उपहार 

आज है विश्व शिक्षक दिवस

आज है विश्व शिक्षक दिवस - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Kritika Kumari , Date: 05/10/2023 11:13:32 am Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Kritika Kumari ,
  • Date:
  • 05/10/2023 11:13:32 am
Share:

संक्षेप

World Teachers Day 2023: शिक्षक हमारे जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन वे व्यक्ति होते हैं, जिनके पास हम उचित मार्गदर्शन के लिए, नई चीज़े सीखने के लिए और अपने बुरे समय में परामर्श के लिए के जाते हैं। मात्र पढ़ाई के विषय में ही नहीं, शिक्षक हमें जीवन के विषय में भी बहुत कुछ सिखाते हैं। बुरे वक़्त से कैसे निपटना है, यह सीखने से लेकर जीवन में आगे कैसे बढ़ना है, उन मूल्यों, नैतिकता तथा कौशलों तक, जिनकी हमें ज़रूरत है, हम अपने शिक्षकों के माध्यम से ही सीखते हैं। 

विस्तार

World Teachers Day 2023: शिक्षक हमारे जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन वे व्यक्ति होते हैं, जिनके पास हम उचित मार्गदर्शन के लिए, नई चीज़े सीखने के लिए और अपने बुरे समय में परामर्श के लिए के जाते हैं। मात्र पढ़ाई के विषय में ही नहीं, शिक्षक हमें जीवन के विषय में भी बहुत कुछ सिखाते हैं। बुरे वक़्त से कैसे निपटना है, यह सीखने से लेकर जीवन में आगे कैसे बढ़ना है, उन मूल्यों, नैतिकता तथा कौशलों तक, जिनकी हमें ज़रूरत है, हम अपने शिक्षकों के माध्यम से ही सीखते हैं। 

विश्व शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह भारत में मनाए जाने वाले 5 सितंबर के शिक्षक दिवस से अलग है। विश्व शिक्षक दिवस शिक्षकों की स्थिति, उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों के विषय में 1966 के ILO और यूनेस्को की सिफारिश को अपनाने के प्रतीक में मनाया जाता है। भर्ती, रोजगार, शिक्षण तथा सीखने की स्थिति में बेहतरी।

Photo album: जीवन और बीते अनुभवों को महसूस करते हुए, हम उन सीखों को समझते हैं जो बुरे वक़्त ने हमें दीं तथा खुशी के दौरान हमने उसका जो आनंद उठाया। एक फोटो बेहतरीन अतीत की यादो को संभाले रखती है। साथ ही यह हमें आगे बढ़ते रहने को भी प्रेरित करती है। अपने शिक्षक के साथ बिताये हमारे ख़ुशी के पलों को संकलित करना तथा फिर उन्हें एक एल्बम में बनाना शिक्षक को अत्यंत खास महसूस करा सकता है।

Road Trip: इस दिन हमें टीचर के साथ पास में ही रोड ट्रिप की योजना बनानी चाहिए। रास्ते में, हम प्राकृतिक दृश्यों की तारीफ कर सकते हैं और बात कर सकते हैं कि किस प्रकार दुनिया के विभिन्न तत्व हमें मूल्यवान सबक सिखाने के लिए एक साथ आए। हम दोपहर का भोजन पैक करके, पास के पार्क में ठहर सकते हैं तथा एक छोटी पिकनिक भी मना सकते हैं।

Book: किताबे हमारी सबसे अच्छी दोस्त होने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण शिक्षक भी होती है। हम शिक्षक को उनके मनपसंद लेखकों में से किसी एक की लिखित पुस्तक गिफ्ट में दे सकते है। इससे उन्हें इस खास दिन पर विशेष महसूस करने में सहायता मिलेगी।